गर्मी में रघुवीर नगर के लोग पानी को तरसे
Sambhal News - चन्दौसी। नगर पालिका के मोहल्ला रघुवीर नगर डहरिया वार्ड नंबर तीन में पानी की सप्लाई बाधित बनी हुई है। इसकी शिकायत डीएम से की गई है ।लोगों का आरोप है

चन्दौसी। नगर पालिका के मोहल्ला रघुवीर नगर डहरिया वार्ड नंबर तीन में पानी की सप्लाई बाधित बनी हुई है। इसकी शिकायत डीएम से की गई है । लोगों का आरोप है कि नगर पालिका जलकल विभाग के जिम्मेदार पानी की सप्लाई बंद कर देते हैं। पिछले चैयरमैन के कार्यकाल में सुबह, दोपहर, शाम को पानी सुचारू आपूर्ति भरपूर मात्रा में की जाती थी। अब ऐसी गर्मी में लोग पानी को तरस रहे हैं । मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। लोगों ने डीएम से मूलभूत सुविधा पानी की सप्लाई सुचारू कराने की मांग की है। शिकायत करने वालों में विनोद कुमार, विमल किशोर, राजकुमार, नवल किशोर गुप्ता, प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार, पराग वार्ष्णेय, विवेक वार्ष्णेय , अजय वार्ष्णेय, चुन्नी लाल, विपिन कुमार, हरीश वार्ष्णेय शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।