air condition pink bus will run in bihar from july बिहार में कब से चलने लगेंगी एसी पिंक बसें, परिवहन निगम से शुरू कर दी तैयारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsair condition pink bus will run in bihar from july

बिहार में कब से चलने लगेंगी एसी पिंक बसें, परिवहन निगम से शुरू कर दी तैयारी

25 एसी पिंक बसों का परिचालन पटना जिले में किया जाएगा। शेष अन्य जिलों में चलाई जाएगी। जिन जिलों में पिंक बस की मांग अधिक होगी, वहां पर उसी के अनुसार संख्या बढ़ाई जाएगी। इधर महिलाएं पिंक बसों में किराए से काफी खुश नजर आ रही हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 18 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में कब से चलने लगेंगी एसी पिंक बसें, परिवहन निगम से शुरू कर दी तैयारी

पिंक बस में महिलाएं आराम से सफर करें, इसके लिए अब पिंक बस में एसी की सुविधा रहेगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए निविदा निकाली गई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सूत्रों की मानें तो जुलाई में 80 पिंक बस और आयेगी। सभी पिंक बसों में एसी की सुविधा रहेगी। इसमें 25 पिंक बसों का परिचालन पटना जिले में किया जाएगा। शेष अन्य जिलों में चलायी जाएगी। जिन जिलों में पिंक बस की मांग अधिक होगी, वहां पर उसी के अनुसार संख्या बढ़ाई जाएगी। बता दें कि शुक्रवार से राजधानी समेत राज्य के तीन शहरों में 20 पिंक बसों का परिचालन शुरू हुआ है। पटना में गांधी मैदान से हर दिन बस चलेगी।।

दूसरे दिन महिला यात्री करती रही इंतजार

पिंक बस में बैठने की कौतूहल राजधानी पटना में महिला यात्रियों के बीच देखा गया। बाबा चौक पटेल नगर में कई महिला यात्री पिंक बस के आने का इंतजार करती रही। वहीं गांधी मैदान में ऑटो से ज्यादा पिंक बस में महिला यात्री चढ़ने के लिए उत्साहित थीं।

ये भी पढ़ें:अब आठवीं क्लास के छात्र मछली और मधुमक्खी पालन का पढ़ेंगे पाठ, सिलेबस तैयार

महिलाएं आधे से कम में ही पहुंच जा रहीं सगुना मोड़

पिंक बस में किराये से भी महिलाएं खुश हैं। सगुना मोड़ की पल्लवी मिश्रा ने बताया कि इनकम टैक्स से सगुना मोड़ जाने में किराया 50 रुपये था। लेकिन पिंक बस से 20 रुपये में पहुंच जाऊंगी। वहीं मगध महिला कॉलेज की छात्रा प्राची ने बताया कि कॉलेज से इनकम टैक्स आने में 20 रुपये किराया है। लेकिन, पिंक बस में आठ रुपये में ही पहुंच जाऊंगी।

ये भी पढ़ें:छाता लेकर ही घर से निकलें, बिहार में आंधी-बारिश की चेतावनी; यहां ठनका का अलर्ट