Corruption Uncovered in NHM Material Supply Budget in Basti Uttar Pradesh दो दिन में हुआ था एनएचएम के दो करोड़ के सामन की खरीद और भुगतान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCorruption Uncovered in NHM Material Supply Budget in Basti Uttar Pradesh

दो दिन में हुआ था एनएचएम के दो करोड़ के सामन की खरीद और भुगतान

Basti News - - दिशा की बैठक में भी जनप्रतिनिधियों ने उठाए थे सवाल आधी रात तक हुआ था भुगतान, दो ही दिन में खपा दिए दो करोड़ की सामग्री

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 18 May 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
दो दिन में हुआ था एनएचएम के दो करोड़ के सामन की खरीद और भुगतान

बस्ती, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत वर्ष 2024-25 की सामग्री आपूर्ति के मद में उपलब्ध दो करोड़ से अधिक के बजट के खपाने में गड़बड़ियां सामने आई हैं। यह मुद्दा दिशा की बैठक में भी जनप्रतिनिधियों ने उठाया था। सदन के निर्देश पर डीएम रवीश गुप्ता ने सीडीओ की अध्यक्षता में चार सदस्यों की टीम गठित किया था। रिपोर्ट में टीम ने अधिकारियों को दोषी मानते हुए कमियों को स्पष्ट दिखाया है। अब रिपोर्ट को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। जांच टीम ने बताया कि सामग्री आपूर्ति से लेकर वितरण और भुगतान की प्रक्रिया महज दो दिन में पूरी कर दी गई।

लखनऊ के एक ही पते पर रजिस्टर्ड कुछ चुनिंदे फर्मों के नाम आधी रात तक दो करोड़ से अधिक के भुगतान होने की भी पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 26 दिसंबर 2024 को शाम सात बजे से रात एक बजे के बीच ढाई करोड़ से अधिक का भुगतान कर दिया गया। सामानों में बस्ती के 89 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए फर्नीचर एवं उपकरण आपूर्ति मद में प्रति केंद्र दो लाख के हिसाब से धन खपाया गया है। नवीन किराये के भवन में संचालित प्रति उपकेंद्र एक लाख के हिसाब से 89 लाख रुपये खर्च हुए हैं। यह भी पुष्टि हुई कि तत्कालीन सीएमओ ने आपूर्ति मद का यह धन बिना निविदा के कटेगरी बिड के माध्यम से पांच लाख से कम सामग्री आपूर्ति दिखाकर टुकड़ों में किया। जिस दिन सामग्री की आपूर्ति हुई, उसी दिन हो गया वितरण जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सामग्री आपूर्ति जेम पोर्टल से क्रय करके एक ही तिथि में 24 जनवरी 2025 को खरीद हुई। आपूर्ति भी निर्गत कर दी गई। अधिकांश सामग्रियों की आपूर्ति एक ही तिथि में एक ही वाहन से कर दी गई। जांच टीम का मानना है कि यह व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। पिकअप पर मंगाए गए ट्रक भर सामान लखनऊ से बस्ती तक मंगाए गए सामग्रियों में जिन कॅरियर वाहनों का नंबर अंकित है छानबीन में वह पिकअप एवं अन्य छोटे लोडर वाहन पाए गए हैं। इन वाहनों से बड़ी मात्रा में फ्रिज, कूलर, फर्नीचर जैसी सामग्री एक बार में लखनऊ से बस्ती लाना संभव नहीं है। फिर भी विभागीय अभिलेख में 81 नग कूलर, 81 वॉश वेशिंग, फ्लड लाइट 243, इनवर्टर 81, वॉल माउंटेड फैन- 243, प्लानेट बैग 81, ड्रेसिंग टेबल- 81, रेडियंट हीटर 81, एनपीमल ट्रे- 162, पर्दा- 162, कंबल, दरी 81, की आपूर्ति एक ही दिन 6 दिसंबर 2024 को जिस वाहन संख्या यूपी 32 केएन/ 3927 से दर्शाया गया है जांच में सबंधित वाहन महेंद्रा बोलेरो पिकअप निकली है। इसी तरह 81 रेफ्रिजरेटर की आपूर्ति भी एक ही दिन 9 दिसंबर को वाहन संख्या यूपी 32 केएन/ 6606 से दर्शाई गई है। छानबीन में इस वाहन का भी आकार पिकअप साइज में पाया गया है। जिससे इतने मात्रा में रेफ्रिजरेटर की ढुलाई एक बार में संभव नहीं है। प्रकरण मेरे समय का नहीं है। फिर भी जानकारी होने के बाद सावधानी बरती जा रही है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। आगे जैसा निर्देश मिलेगा कार्रवाई होगी। डॉ. राजीव निगम, सीएमओ ‘यह मुद्दा दिशा की बैठक में उठा था। सदन के निर्देश पर सीडीओ की अध्यक्षता में मुख्य कोषाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और राज्य कर अधिकारी की संयुक्त टीम गठित किया था। रिपोर्ट अगली दिशा के बैठक में रखी जाएगी। उसके बाद सदन में लिए गए निर्णय के अनुसार अग्रिम कार्रवाई होगी। रवीश गुप्ता : डीएम, बस्ती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।