Cycling Marathon Celebrates GST Day 2025 in Meerut मेरठ: जीएसटी अफसर-कर्मियों ने निकाली साइकिल मैराथन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCycling Marathon Celebrates GST Day 2025 in Meerut

मेरठ: जीएसटी अफसर-कर्मियों ने निकाली साइकिल मैराथन

Meerut News - मेरठ में जीएसटी दिवस 2025 के उपलक्ष्य में फिट इंडिया कैंपेन के सहयोग से साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। जीएसटी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। 6 वर्षीय अविराज चौहान ने विशेष आकर्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 18 May 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ: जीएसटी अफसर-कर्मियों ने निकाली साइकिल मैराथन

मेरठ। जीएसटी दिवस 2025 के उपलक्ष्य में रविवार सुबह फिट इंडिया कैंपेन के सहयोग से सीजीएसटी मुख्यालय से साइकिल मैराथन हुई। इसमें जीएसटी अफसरों और कर्मचारियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। साइकिल मैराथन में छह वर्षीय अविराज चौहान आकर्षण का केंद्र बना रहा। मुख्य आयुक्त मेरठ जोन संजय मंगल और प्रधान आयुक्त सीजीएसटी मेरठ डॉ. प्रेम वर्मा के निर्देशन में साइकिल मैराथन का आयोजन हुआ। अपर आयुक्त राहुल यादव ने साइकिल मैराथन का खुद साइकिल चलाकर नेतृत्व किया। इसमें सहायक आयुक्त जेके निमजे, अधीक्षक संजय मीणा, वीपी सिंह, सहायक आयुक्त अरूण कुमार, राम गोपाल सागर सहायक आयुक्त, पुरुषोत्तम निमेज सहायक आयुक्त, अखिल त्यागी निरीक्षक, कुलदीप सिंह, अधीक्षक प्रवीण सांरग समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

सीजीएसटी अफसरों ने कहा कि यह पहल फिटनेस, कल्याण, कार्यबल के बीच एकता की भावना और देश में जीएसटी के कार्यान्वयन के महत्व को स्मरण कराने के उद्देश्य से की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।