प्रचंड गर्मी में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, रहें सावधान
Bhadoni News - ज्ञानपुर, संवाददाता। प्रचंड गर्मी में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे

ज्ञानपुर, संवाददाता। प्रचंड गर्मी में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही आंख की बीमारी बढ़ा सकता है। प्रचंड गर्मी में शरीर से पसीना खूब निकल रहा है जो आंख के लिए घातक साबित हो सकता है। माथे पर टपक रहा पसीना आंख में घुसा तो ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। बीमारी का लक्षण दिखते ही चिकित्सकीय परामर्श लेकर इलाज कराएं। शुगर मरीजों के लिए यह बीमारी और घातक साबित होता है। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि ब्लैंक फंगस की रोकथाम को नेत्र, नाक-कान व गला रोग विशेषज्ञ से मरीज उचित परामर्श लें।
यह बीमारी शुगर के मरीजों को ज्यादा गिरफ्त में लेती है। ऐसे में जो शुगर के मरीज हैं वह अपना खास ख्याल रखें। बीमारी का लक्षण दिखते ही तत्काल नजदीकी अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराएं। ब्लैंक फंगस एक फगल इंफेक्शन है। यह शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। इसका असर नाक, कान, गला व आंख-दिमाग और फेफड़े पर पड़ता है। इस बीमारी में लोगों के आंखों की रोशनी भी जा सकती है। इतना ही नहीं समय से उपचार नहीं हुआ तो मौत भी हो सकती है। ब्लैंक फंगस के लक्षण ज्ञानपुर सीएमओ ने बताया कि नाक में कालापन होने लगेगा। आंखों के आसपास काला धब्बा पड़ेगा। चेहरे पर सूचना आएगा और आंखों का घूमना कम हो जाता है। एक ही वस्तु दो दिखाई देने लगता है। आंख बाहर की तरफ निकलने लगता है। आंख से दिखना धीरे-धीरे कम होने लगता है और मरीज खड़े-खड़े गिर पड़ते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।