उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान के लिए शिक्षक सम्मानित
गाजियाबाद के एचआरआईटी विश्वविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। उन्होंने आधुनिक शिक्षण तकनीकों को अपनाने की...

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी विश्वविद्यालय में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने शिक्षकों को उनकी निष्ठा, योगदान और उत्कृष्ट शिक्षण पद्धतियों के लिए सम्मानित किया। इस दौरान गंभीर सिंह ने आधुनिक शिक्षण तकनीकों और नवाचारों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीके शर्मा ने शिक्षकों की भूमिका और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान का प्रसार करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण भी करते हैं। कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य संवारने में शिक्षकों की भूमिका अतुलनीय है।
प्रो-कुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।