कंपनी से वेतन भुगतान की मांग की
किसान विकास श्रमिक स्वावलंबन सहकारी समिति लिमिटेड के तहत एस्सार प्रबंधन के कर्मियों और ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि एस्सार पावर झारखंड लिमिटेड ने 2007-08 में जमीन लेकर रैयतों को नौकरी...

चंदवा प्रतिनिधि। किसान विकास श्रमिक स्वावलंबन सहकारी समिति लिमिटेड के बैनर तले एस्सार प्रबंधन से जुड़े कर्मियों एवं ग्रामीणों की बैठक प्रयाग गंझु की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मियों ने कहा कि वर्ष 2007-08 में चंदवा प्रखंड के पांच गांव क्रमशः अनगड़ा , चतरो, कुसुमटोला, अरधे एवं तुपी में पावर प्लांट लगाने हेतु एस्सार पावर झारखंड लिमिटेड द्वारा इकरारनामा के तहत रैयत से जमीन लिया गया था। इसी इकरारनामा के तहत सभी रैयतों एवं जमीनदाताओं को नौकरी भी दिया गया था। कंपनी द्वारा सभी लोगों को 20 मार्च 2025 तक लगातार वेतन दिया जा रहा था, परंतु अप्रैल 2025 से प्लांट में आई नई कंपनी उड़ीसा एलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिना कोई कारण बताए या नोटिस दिए बिना ही सभी रैयतों का वेतन भुगतान बंद कर दिया गया।
कंपनी के इस रवैये से हम सभी रैयतों एवं जमीनदाताओं के रोजी-रोटी पर घोर संकट बहाल हो गया और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कंपनी की इस रैयत विरोधी, जन विरोधी नीति का विरोध कर रहे हैं। तत्काल हमारा वेतन भुगतान चालू नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मांग करने वालों में राम दीवाली गंझु, मनमोहन गंझु, नारायण गंझु, रामजीत गंझु, बाबूलाल गंझु, अजीत श्रीवास्तव, महेश गंझु समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।