पारिवारिक विवाद में मारपीट महिला घायल
मुंगेर में पारिवारिक विवाद के चलते तन्नू देवी, जो कि 38 वर्ष की हैं, घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि अपने जमीन पर शौचालय बनाने के दौरान उनके भैंसूर और परिवार के अन्य सदस्यों ने उन पर हमला किया। तन्नू...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 19 May 2025 01:50 AM

मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गत सीताकुंड डीह में पारिवारिक विवाद में हुए मारपीट की घटना में अभय मिश्रा की 38 वर्षीय पत्नी तन्नू देवी घायल हो गई। जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायल तन्नू ने बताया कि अपनी जमीन पर शौचालय बनाने के लिए मजदूर को लगाए थे। शौचालय बनाने से मना करते हुए उसके भैंसूर सुभाष मिश्रा, उसकी पत्नी रूबी देवी व पुत्र कुंदन आदि ने मारपीट किया। घायल महिला ने मारपीट की शिकायत मुफस्सिल थाना में दर्ज कराने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।