बंदर के आतंक से आतंकित है अठनिया दियारा के लोग बदल चुके हैं रास्ता
बंदर के आतंक से आतंकित हैं अठनिया दियारा के लोग।बदल चुके हैं रास्ता। पीरपैंती

पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के दियारा क्षेत्र में स्थित परशुरामपुर पंचायत के अठनिया दियारा गांव में बंदरों का आतंक छाया हुआ है। लोग रास्ता बदलकर चलने को मजबूर हो गए हैं। लोगों का कहना है कि बंदर किसी के छत से या पेड़ से सीधे शरीर पर कूद जाते हैं। घरों दरवाजों पर भी अचानक हमला कर किसी को जख्मी कर देते हैं। रविवार को भी एक 25 वर्षीय युवक भूषण कुमार को हाथ में काटकर जख्मी कर दिया। पिकपप चालक मो. महफूज किसी तरह बच पाया। ग्रामीण संजय यादव, सुनील शर्मा, अमित कुमार, दीपक कुमार, राजेश आदि ने बताया कि पिछले कई महीनों से यहां बंदरों का आतंक है।
यहां आठ से दस बंदरों की टोली है। उनमें से एक बंदर सड़क पर चलने वाले ट्रैक्टर, जीप, पिकअप, ऑटो आदि गाड़ियों में अगले सीट पर बैठे ड्राइवर और यात्रियों को काटकर घायल कर देते हैं। अब तक दर्जनों लोगों को जख्मी कर दिया है। जिनमें रामनगर में अवधेश कुमार यादव, रंजीत कुमार, अठनियां में शोभाकांत यादव, मंगल यादव, भूषण कुमार, चितरंजन यादव, व्यास कुमार आदि घायल हुए हैं। लोगों को दियारा स्थित अपने खेत जाने, बच्चों को पढ़ने जाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। रामनगर, लक्ष्मण टोला, मोहनपुर, गोविंदपुर, माधोपुर, अठनिया, खुशालपुर, बकिया आदि गांवों के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लोगों की मांग है कि वन विभाग की टीम बंदरों का रेस्क्यू करे। रेंज ऑफिसर रूपम कुमार सिंह ने बताया कि अठनिया दियारा भी रेस्क्यू टीम जाएगी।टीम को कमलचक भी जाना है। इसके विशेषज्ञ डॉक्टर जो ऐसे बंदरों को ऐसे बंदरों को गन से बेहोश करते हैं। वे दो दिन की छुट्टी पर हैं। जैसे ही छुट्टी से वापस आते हैं दोनों जगह रेस्क्यू टीम भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि अठनिया दियारा वाला मामला भी अभी अभी ही संज्ञान में आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।