woman and her relative fraud 100 crore rs in the name of investment in hyderabad company हैदराबाद की कंपनी में निवेश का झांसा, बिहार की महिला और उसके जेठ ने ठगे 100 करोड़; दानापुर से पकड़ाए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newswoman and her relative fraud 100 crore rs in the name of investment in hyderabad company

हैदराबाद की कंपनी में निवेश का झांसा, बिहार की महिला और उसके जेठ ने ठगे 100 करोड़; दानापुर से पकड़ाए

केस दर्ज होने के बाद दोनों दानापुर में किराए के फ्लैट में छुपकर रह रहे थे। रविवार को एक इंस्पेक्टर सहित तेलंगाना पुलिस के दो अधिकारी पटना पहुंचे। विजय सिंह यादव पथ स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 1305 से सुषमा राज और रवीन्द्र प्रसाद सिंह गिरफ्तार कर लिया। दोनों भोजपुर के जगदीशपुर के हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 May 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद की कंपनी में निवेश का झांसा, बिहार की महिला और उसके जेठ ने ठगे 100 करोड़; दानापुर से पकड़ाए

तेलंगाना पुलिस ने रविवार को हैदराबाद की एक कंपनी में चार हजार करोड़ के निवेश से जुड़े जालसाजी के मामले में आरा निवासी महिला और उसके जेठ को दानापुर से गिरफ्तार किया। दोनों पर 100 करोड़ की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है। दानापुर पुलिस की मदद से आरोपित सुषमा राज पति संदीप कुमार और रवीन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय कामता सिंह को दानापुर के त्रिभुवन मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट से दबोचा गया। उनके पास से पुलिस ने 8.30 लाख रुपये, छह पासपोर्ट, दस मोबाइल फोन, 21 क्रेडिट कार्ड, 3 पासबुक, 16 आईडी कार्ड, आठ घड़ी सहित सोने और हीरे के 10 जेवरात बरामद किए हैं।

थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि फरवरी में निवेश के नाम पर हैदराबाद (तेलंगाना) की एक कंपनी में निवेश के नाम पर चार हजार करोड़ जालसाजी का मामला सामने आया था। इस संबंध में सीआईडी पीएस टीजी हैदराबाद (ईओयू) थाने में कांड संख्या-10/25, 11 फरवरी 25 को एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में सुषमा राज और रवीन्द्र प्रसाद दोनों आरोपित हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग का प्लान

केस दर्ज होने के बाद दोनों दानापुर में किराए के फ्लैट में छुपकर रह रहे थे। रविवार को एक इंस्पेक्टर सहित तेलंगाना पुलिस के दो अधिकारी पटना पहुंचे। विजय सिंह यादव पथ स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 1305 से सुषमा राज और रवीन्द्र प्रसाद सिंह गिरफ्तार कर लिया। दोनों भोजपुर के जगदीशपुर के हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में सबसे ज्यादा पटना में छात्रों को एजुकेशन लोन, इस जिले में सबसे कम