Power Tripping Troubles Residents in Santkabir Nagar Amid Rising Electricity Demand बिजली की ट्रिपिंग व फाल्ट से नहीं मिल रही राहत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPower Tripping Troubles Residents in Santkabir Nagar Amid Rising Electricity Demand

बिजली की ट्रिपिंग व फाल्ट से नहीं मिल रही राहत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के लोगों को बिजली की ट्रिपिंग से परेशान होना

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 19 May 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
बिजली की ट्रिपिंग व फाल्ट से नहीं मिल रही राहत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के लोगों को बिजली की ट्रिपिंग से परेशान होना पड़ रहा है। लोग पंखे, कूलर व एसी का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे पावर हाउस ओवरलोड हो रहे हैं। गर्मी अधिक होने के कारण लोगों को बिजली की लुकाछिपी झेलना पड़ रहा है। वहीं बिजली विभाग ने भी चौबीस घंटे कर्मियों को फाल्ट ठीक करने के लिए सजग कर दिया है। बिजली कब रहे और कब चली जाय इसका किसी को पता नहीं रहता। वैसे तो सामान्य दिनों में विभाग के द्वारा जारी शेड्यूल उपभोक्ताओं को पता रहता है लेकिन बिना विभाग की कटौती के बाद भी लाइन चली जा रही है।

मड़या मोहल्ले में सोमवार की सुबह लगभग छह बजे से ही बिजली गुल हो गई। इससे सुबह समय लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई। लोग बिजली आने की राह देधते रहे दस बजे तक बहाल नहीं हो पाई। बिजली कर्मी सुबह से फसल्ट ढूंढ़ते रहे। इससे पूर्व बीते शनिवार को गोरखल मोहल्ले में करीब पांच घंटे तक लाइन गायब रही। हर तरफ लोग बिजली के आने का इंतजार करते रहे। बिजली कर्मी जैसे ही लाइन का चालू कराते थे वैसे ही ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ जाता रहा। काफी मशक्क्त के बाद लोगों को देर शाम आपूर्ति मिली। यही हाल मड़या मोहल्ले का भी रहा। इस मोहल्ले में भी बिजली की आवाजाही दिन भर चालू रही। विभागीय कर्मियों का कहना है कि प्राय: सभी घरों में पंखे, कूलर के साथ अन्य बिजली के उपकरण चल रहे हैं जिससे बिजली की मांग अधिक हो गई है। आंकड़े की बात करें तो बीते अप्रैल माह में 44.077 मिलियन यूनिट बिजली खर्च हुई थी। लेकिन मई माह में अब तक 35 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हो चुकी है। अभी इस माह में 12 दिन शेष है। इस आंकड़े से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिजली की किस तरह से मांग बढ़ गई है। लेकिन संसाधन वही हैं न तो पावर हाऊस बढ़े हैं न ही ट्रांसफार्मर की संख्या। ऐसे में संयंत्रों पर लोड अधिक होने के कारण बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।