डीयू में ब्रेल पाठ्यसामग्री मिलना आसान हुआ, दृष्टिबाधित छात्रों को सहूलियत मिलेगी
दिल्ली विश्वविद्यालय ने दृष्टिबाधित छात्रों के लिए ब्रेल में पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ब्रेल एंबॉसर स्थापित किया है। इस उपकरण का उद्घाटन प्रो. अनिल अनेजा और प्रो. बिपिन तिवारी की उपस्थिति में...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल में पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ब्रेल एंबॉसर स्थापित किया है। इसके उद्घाटन के अवसर पर सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्टडीज के निदेशक प्रो. अनिल अनेजा और समान अवसर प्रकोष्ठ के विशेष कार्यधिकारी प्रो. बिपिन तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रो.अनिल अनेजा ने बताया कि समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नॉर्थ कैंपस स्थित समान अवसर प्रकोष्ठ में ब्रेल एंबॉसर स्थापित किया है। यह अत्याधुनिक उपकरण दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल में पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इसे दिल्ली यूनिवर्सिटी फाउंडेशन के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक तकनीकी उपकरण की स्थापना नहीं, बल्कि शिक्षा को सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। क्या होता है ब्रेल एंबासर ब्रेल एंबॉसर एक विशेष प्रकार की प्रिंटर मशीन होती है, जो कंप्यूटर या अन्य डिजिटल स्रोतों से प्राप्त टेक्स्ट को ब्रेल लिपि (दृष्टिबाधित लोगों के लिए विकसित स्पर्श आधारित लिपि) में कागज पर छापती है। इसमें छोटे-छोटे उभरे हुए बिंदु बनाए जाते हैं जिन्हें उंगलियों से छूकर पढ़ा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।