Minister Rajni Tiwari Inspects Exam Arrangements at Lucknow University for 2024-25 Semester सीसीटीवी, निगरानी दल और सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय रखें: रजनी तिवारी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMinister Rajni Tiwari Inspects Exam Arrangements at Lucknow University for 2024-25 Semester

सीसीटीवी, निगरानी दल और सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय रखें: रजनी तिवारी

Lucknow News - - एलयू और संबद्ध कॉलेजों में संचालित सम सेमेस्टर परीक्षा का जायजा लेने पहुंची मंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी, निगरानी दल और सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय रखें: रजनी तिवारी

लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा का जायजा लेने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी पहुंची। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। परीक्षार्थियों को पारदर्शी वातावरण में परीक्षा दिलवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही एलयू परिसर में स्थापित राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम में पहुंचकर कई जिलों में संचालित परीक्षाओं की लाइव निगरानी की। तकनीकी माध्यमों से प्राप्त आंकड़ों और कैमरा फीड के जरिए परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा की। मंत्री रजनी तिवारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, निगरानी दल और अन्य सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय रूप से कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद कुलपति प्रो. आलोक राय, कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी, मानद लाइब्रेरियन प्रो. केया पांडेय और चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी समेत कई अन्य शिक्षकों के साथ टैगोर लाइब्रेरी का भ्रमण किया। यहां मंत्री ने भारत के मूल संविधान की प्रति और रेयर कलेक्शन को भी देखा। मंत्री ने लाइब्रेरी के अध्ययन कक्ष और साइबर लाइब्रेरी में जाकर छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।