Community Meeting for Completion of Shri Chitragupt Temple Construction श्री चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण पूरा कराने के लिए समाज के लोगों ने बनायी रणनीति, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsCommunity Meeting for Completion of Shri Chitragupt Temple Construction

श्री चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण पूरा कराने के लिए समाज के लोगों ने बनायी रणनीति

झुमरी तिलैया में श्री चित्रगुप्त मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई, जिसमें समाज के लोगों ने मंदिर के निर्माण को पूरा कराने की रणनीति बनाई। अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार अभय की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 20 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
श्री चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण पूरा कराने के लिए समाज के लोगों ने बनायी रणनीति

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। श्री चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण पूरा कराने के लिए समाज के लोगों ने बैठक कर रणनीति बनायी। चित्रगुप्त मंदिर निर्माण समिति की बैठक अध्यक्षता शैलेन्द्र कुमार अभय ने की। बैठक में सर्वसम्मति से कई फैसले लिए गए। साथ ही तय किया गया कि मंदिर निर्माण का बचा हुआ काम जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। इसके लिए हर मुख्य पहलुओं पर चर्चा की गई। साथ ही समाज के लोगों से टीम बनाकर और टीम भावना के साथ इसे पूरा कराने का अनुरोध किया गया। बैठक में निर्माण समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अभय, सचिव शैलेश कुमार शोलू और रवींद्र कुमार मोती, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, संदीप कुमार सिन्हा, सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, ऋषिकांत आदि उपस्थित रहे।

तय किया गया कि चित्रगुप्त मंदिर निर्माण समिति की अगली बैठक 25 मई को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।