Police on Alert in Kairana Ahead of High Court Hearing on Jama Masjid Case संभल जामा मस्जिद प्रकरण को लेकर अलर्ट रही पुलिस, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice on Alert in Kairana Ahead of High Court Hearing on Jama Masjid Case

संभल जामा मस्जिद प्रकरण को लेकर अलर्ट रही पुलिस

Shamli News - संभल की जामा मस्जिद प्रकरण में हाईकोर्ट में सुनवाई को लेकर कैराना में पुलिस अलर्ट पर है। एसपी रामसेवक गौतम ने फ्लैग मार्च किया और क्षेत्रवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। हाईकोर्ट ने जामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 20 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
संभल जामा मस्जिद प्रकरण को लेकर अलर्ट रही पुलिस

संभल की जामा मस्जिद प्रकरण में हाईकोर्ट में सुनवाई को लेकर कैराना में पुलिस अमला अलर्ट मोड पर रहा। एसपी रामसेवक गौतम ने पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। वह खुद ढ़ाई बजे तक कोतवाली में कैंप किए रहे। एसपी ने क्षेत्रवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। सोमवार को संभल की जामा मस्जिद के प्रकरण में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने जामा मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर कैराना में पुलिस अमला अलर्ट मोड पर नजर आया। एसपी रामसेवक गौतम भी कैराना पहुंचे, जिन्होंने एएसपी संतोष कुमार, पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ मुख्य चौक बाजार, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार, जामा मस्जिद क्षेत्र व ईदगाह रोड समेत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी भाईचारा कायम रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपुष्ट सूचनाएं शेयर न करें। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने दोनों संप्रदाय के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने कानून व्यवस्था बरकरार रखने में सहयोग की अपील की। वहीं, एसपी रामसेवक गौतम भी दोपहर लगभग ढ़ाई बजे तक कोतवाली में कैंप किए रहे। उनके द्वारा क्षेत्र में गतिविधियों की जानकारी ली जा रही थी। एसपी ने पुलिस को भी क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।