Celebrating 300th Birth Anniversary of Ahilyabai Holkar at Nehru Inter College आज की पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCelebrating 300th Birth Anniversary of Ahilyabai Holkar at Nehru Inter College

आज की पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया

Pilibhit News - नेहरू इंटर कालेज में माता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में नारी शक्ति के योगदान को मान्यता दी गई। अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह ने उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 20 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
आज की पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया

नेहरू इंटर कालेज में पराक्रमी एवं सेवाभाव की प्रतीक माता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती कार्यक्रम मनाया गया। भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति की भूमिका और योगदान को नमन किया गया। गुलडिया भिंडारा नगर पंचायत के अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह ने अहिल्याबाई के आदर्श से सीख लेने की प्रेरणा दी। जयंती कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और अहिल्याबाई होलकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई। मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं ने अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके त्याग, न्यायप्रियता, प्रशासनिक क्षमता और समाज सेवा की मिसालों को साझा किया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भाषणों और चित्र प्रदर्शनी ने अहिल्याबाई होलकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को सजीव किया।

सभी वक्ताओं ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके योगदान को स्मरण करते हुए आज की पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस मौके पर नेहरू इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल शोभा, समाजसेवी रामानंद सिंह, मझोला पुलिस चौकी प्रभारी सुधीर कुमार, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।