Sarai Kale Khan ISBT to be connected to Namo Bharat Train Station, Delhi LG approves allotment of 2.5 acres of land नमो भारत ट्रेन स्टेशन से जुड़ेगा सराय काले खां ISBT, दिल्ली LG ने जमीन आवंटन को दी मंजूरी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsSarai Kale Khan ISBT to be connected to Namo Bharat Train Station, Delhi LG approves allotment of 2.5 acres of land

नमो भारत ट्रेन स्टेशन से जुड़ेगा सराय काले खां ISBT, दिल्ली LG ने जमीन आवंटन को दी मंजूरी

दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है। सराय काले खां बस अड्डे के रीडेवलपमेंट और नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से जोड़ने को हरी झंडी मिल गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसके लिए एनसीआरटीसी को डूसिब की 2.5 एकड़ जमीन के आवंटन को मंजूरी दे दी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
नमो भारत ट्रेन स्टेशन से जुड़ेगा सराय काले खां ISBT, दिल्ली LG ने जमीन आवंटन को दी मंजूरी

दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है। सराय काले खां बस अड्डे के रीडेवलपमेंट और इसे नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से जोड़ने को हरी झंडी मिल गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को डूसिब की 2.5 एकड़ जमीन के आवंटन को मंजूरी दे दी।

सराय काले खां जल्द ही परिवहन के अलग-अलग साधनों के केंद्र के तौर पर विकसित होने वाला है। राजनिवास के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो, भारतीय रेल और आरआरटीएस नेटवर्क से जुड़ने पर सराय काले खां आईएसबीटी दिल्ली के सबसे मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब के रूप में उभरेगा। इसके लिए उपराज्यपाल सक्सेना ने आईएसबीटी सराय काले खां के रीडेवलपमेंट और आरआरटीएस नेटवर्क के साथ इसके एकीकरण की सबसे बड़ी बाधा को दूर कर दिया है। उन्होंने सोमवार को सराय काले खां में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की जमीन के आवंटन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र को मंजूरी दे दी। यह अनापत्ति प्रमाण पत्र परियोजना के लिए डूसिब से 2.5 एकड़ (10 हजार 430 वर्ग मीटर) जमीन से संबंधित है।

ये भी पढ़ें:180 की रफ्तार से नोएडा-गुरुग्राम का सफर, नमो भारत के 6 स्टेशन कहां-कहां बनेंगे

लाखों यात्रियों को होगा फायदा : सराय काले खां अंतरराज्यीय बस अड्डे का रीडेवलपमेंट होने के साथ ही इसे एनसीआरटीसी के नमो भारत रेल के प्रोजेक्ट से भी जोड़ा जाएगा। दोनों प्रोजेक्ट आपस में जुड़ने की वजह से मेरठ, गाजियाबाद के यात्री नमो भारत ट्रेन से सराय काले खां पहुंचकर यहां से बस के जरिये आगरा, मथुरा, राजस्थान के कई शहरों के लिए यात्रा कर सकेंगे। इसी तरह पड़ोसी शहरों से बस के जरिये यहां आने वाले यात्री नमो भारत ट्रेन से आनंद विहार, गाजियाबाद या मेरठ की यात्रा कर सकेंगे। सराय काले खां नमो भारत मेट्रो स्टेशन से चंद मिनटों की दूरी पर रेलवे का निजामुद्दीन स्टेशन भी है। लोगों को एक ही स्थान पर परिवहन के विभिन्न मॉडल से यात्रा की सुविधा मिलेगी।

जून में नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी : देश की पहली रीजनल रैपिड रेल जल्द ही दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन तक दौड़नी शुरू हो जाएगी। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर फिलहाल मेरठ साउथ स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक 55 किलोमीटर लंबे खंड पर इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन तक 4.5 किलोमीटर लंबे खंड पर 13 अप्रैल से शुरू हुआ ट्रायल अब अंतिम दौर में है। जून में सराय काले खां तक संचालन शुरू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:नमो भारत ट्रेन यात्रियों को नई सहूलियत, इस स्टेशन पर खुले 2 नए एंट्री-एग्जिट गेट

● सराय काले खां आईएसबीटी से दिल्ली के 26 रूटों पर लोकल बसें संचालित होती हैं

● हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, हिसार के लिए बसें संचालित होती हैं

● उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, आगरा, कानपुर के लिए भी सराय काले खां से बसें चलती हैं

● राजस्थान के जयपुर, अजमेर, उदयपुर के लिए भी सराय काले खां से बसें संचालित होती हैं

न्यू अशोक नगर से आज से चल सकती है नमो भारत

बता दें कि, तीन दिन पहले भीषण तूफान में क्षतिग्रस्त हुए नमो भारत कॉरिडोर के न्यू अशोक नगर स्टेशन को एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीमों ने सुरक्षा के हर बिंदु पर परखा। रविवार और सोमवार को अलग-अलग टीमों ने स्टेशन का दौरा किया और क्षतिग्रस्त टीनशेड को हटवाने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा का परीक्षण किया। मंगलवार से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। एनसीआरटीसी की ओर से मामले में जांच भी की जा रही है। सोमवार को स्टेशन पहुंचे यात्रियों को मायूस लौटना पड़ा।