namo bharat train gurugram to noida route 6 stations 180 की रफ्तार से नोएडा-गुरुग्राम का सफर, नमो भारत के 6 स्टेशन कहां-कहां बनेंगे; दिल्ली नहीं जाना होगा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsnamo bharat train gurugram to noida route 6 stations

180 की रफ्तार से नोएडा-गुरुग्राम का सफर, नमो भारत के 6 स्टेशन कहां-कहां बनेंगे; दिल्ली नहीं जाना होगा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) ने गुरुग्राम-फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने के लिए छह स्टेशन प्रस्तावित किए हैं।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, गुरुग्राम, दीपक आहूजाMon, 19 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
180 की रफ्तार से नोएडा-गुरुग्राम का सफर, नमो भारत के 6 स्टेशन कहां-कहां बनेंगे; दिल्ली नहीं जाना होगा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) ने गुरुग्राम-फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने के लिए छह स्टेशन प्रस्तावित किए हैं। इसका मैप बनाकर मंजूरी के लिए इसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर तैयार होगी।

एनसीआरटीसी की योजना के मुताबिक गुरुग्राम-ग्रेटर नोएडा वाया फरीदाबाद नमो भारत ट्रेन रूट की लंबाई करीब 60 किलोमीटर होगी। इसमें छह स्टेशन प्रस्तावित किए हैं। पहले स्टेशन का निर्माण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफ्को चौक (सेक्टर-29) के समीप किया जाएगा। इसका दूसरा स्टेशन गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-54 में बनाया जाएगा। गोल्फ कोर्स रोड से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड होते हुए नमो भारत ट्रेन फरीदाबाद में पहुंच जाएगी।

फरीदाबाद में तीसरा स्टेशन बाटा चौक और चौथा स्टेशन सेक्टर-85-86 के समीप होगा। इसके बाद यह नोएडा में प्रवेश कर जाएगी। पांचवां स्टेशन नोएडा के सेक्टर-142-168 और छठा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बनाने की योजना है। ग्रेनो में ट्रेन गाजियाबाद-जेवर एयरपोर्ट नमो भारत कॉरीडोर से जुड़ेगी।

180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली क्षमता

इस नमो भारत ट्रेन रूट को 180 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड के हिसाब से डिजाइन किए जाने की योजना है। ऐसे में कम से कम 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार यह नमो भारत ट्रेन इस रूट पर दौड़ेगी। हर पांच से सात मिनट में ट्रेन इस रूट पर उपलब्ध करवाने की बात कही जा रही है। 15 हजार करोड़ रुपये का खर्च इस रूट पर आने का अनुमान है।

समझ लीजिए पूरा रूट

नमो भारत ट्रेन इफ्को चौक से शुरू होगी, जो डॉ. बीआर आंबेडकर मार्ग, ब्रिगेडियर ओसमान चौक से होते हुए गोल्फ कोर्स रोड पर एआईटी चौक के समीप पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन घाटा चौक, ग्वाल पहाड़ी चौक से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर चलेगी। फरीदाबाद रोड पर 18.4 किलोमीटर चलने के बाद यह फरीदाबाद में शहीद भगत सिंह मार्ग से होते हुए एनआईटी फरीदाबाद में पहुंच जाएगी। विश्वकर्मा सेतु और पलवल रेलवे लाइन को पार कर यह बाटा चौक पर पहुंचेगी। सेक्टर-85-86 की सड़क से होते हुए यह एफएनजी रोड, यमुना को पार करते हुए नोएडा में प्रवेश कर जाएगी। नोएडा में सेक्टर-142 स्थित मेट्रो स्टेशन से होते हुए गुर्जर रोड और हिंडन पार कर ग्रेटर नोएडा के कुलेशरा में प्रवेश करेगी। इसके पश्चात हैबतपुर और दादरी मेन रोड होते हुए यमुना जंक्शन के समीप सूरजपुर में पहुंचेगी।

ग्वाल पहाड़ी में अरावली से ट्रेन निकलेगी

गांव घाटा के समीप नमो भारत ट्रेन का करीब 300 मीटर का मोड़ बनेगा। ग्वाल पहाड़ी की तरफ जाते समय करीब तीन किलोमीटर तक यह नमो भारत ट्रेन अरावली से निकलेगी। इसको लेकर वन विभाग से मंजूरी लेने की आवश्यकता पड़ेगी।

सराय काले खां से राजस्थान में निमराना तक जाएगी ट्रेन

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन प्रस्तावित किया है। ये ट्रेन सराय काले खां से राजस्थान में निमराना तक जाएगी। इफ्को चौक पर नमो भारत ट्रेन का एक स्टेशन बनेगा। ऐसे में गुरुग्राम-ग्रेटर नोएडा रूट में इफ्को चौक पर प्रस्तावित स्टेशन इन दोनों नमो भारत ट्रेन रूट से जुड़ेगा। गोल्फ कोर्स रोड पर रैपिड मेट्रो के साथ इस प्रस्तावित ट्रेन की कनेक्टीविटी होगी। फरीदाबाद में बाटा चौक पर मेट्रो की वॉयलेट लाइन, नोएडा के सेक्टर-142 में नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन और ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर के समीप प्रस्तावित गाजियाबाद-जेवर एयरपोर्ट रूट में यह जुड़ेगी। इन्हें आपस में जुड़ने से ये रूट एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे।

यात्रा के दौरान लोगों को सहूलियत होगी

गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा जाने में करीब पौने दो घंटे का समय लग जाता है। पिक ओवर में तो यह समय और बढ़ जाता है। नमो भारत ट्रेन के शुरू होने से गुरुग्रामवासियों को ग्रेटर नोएडा तक पहुंचना आसान होगा। ग्रेनो से जेवर एयरपोर्ट तक भी नमोभारत कॉरीडोर तैयार हो रहा है। ऐसे एयरपोर्ट से गुरुग्राम तक आने से राहत मिल जाएगी।

तीन राज्य आपस में जुड़ जाएंगे

एनसीआरटीसी ने दिल्ली के सराय काले खां से लेकर राजस्थान के निमराना तक करीब 105 किमी लंबा नमो भारत ट्रेन रूट तैयार किया है। एक स्टेशन इफको चौक पर बनना है। गुरुग्राम से ग्रेनो तक नमो भारत ट्रेन भी इफको चौक से शुरू होगी। इसके बनने के बाद राजस्थान, हरियाणा और यूपी की एक बेहतर कनेक्टीविटी होगी।

मेट्रो से कनेक्टीविटी होगी

नमो भारत का सेक्टर-54 में स्टेशन प्रस्तावित है। ऐसे में रैपिड मेट्रो से नमो भारत ट्रेन जुड़ जाएगी। भविष्य में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो भी मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर डीएलएफ साइबर सिटी के समीप रैपिड मेट्रो से जुड़नी है।

अभी आने-जाने में दिक्कत

मौजूदा समय में लोगों को ग्रेटर नोएडा या फरीदाबाद आने-जाने के लिए मेट्रो या बसों का सहारा लेना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा जाने के लिए मेट्रो को दिल्ली से बदलना पड़ता है। मेट्रो में मौजूदा समय में भीड़भाड़ अधिक होने के कारण लोगों को दिक्कत होती है।

शहरी मंत्रालय से मिल चुकी मंजूरी

गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा वाया फरीदाबाद के इस नमो भारत ट्रेन रूट को शहरी मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। एनसीआरटीसी ने अब हरियाणा सरकार के हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) से मंजूरी मांगी है। एचएमआरटीसी की तरफ से नमो भारत ट्रेन रूट मैप को मंजूरी देने के बाद डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

सीएम भी कर चुके हैं समीक्षा

बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक सप्ताह पहले नमो भारत ट्रेन रूट को लेकर समीक्षा की थी। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम-ग्रेटर नोएडा नमो भारत ट्रेन के रूट की समीक्षा करने के बाद एचएमआरटीसी अधिकारियों को आदेश जारी किए कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए एनसीआरटीसी को आवश्यक अनुमोदन और सहायता प्रदान की जाए। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने कहा कि प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह परियोजना हरियाणा के विचाराधीन है।