Two people killed 11 injured explosion Balochistan Qila Abdullah district four Pakistani soldiers killed बम विस्फोट से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में दो लोगों की मौत; CPEC के पास चार पाक सैनिक भी ढेर, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Two people killed 11 injured explosion Balochistan Qila Abdullah district four Pakistani soldiers killed

बम विस्फोट से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में दो लोगों की मौत; CPEC के पास चार पाक सैनिक भी ढेर

मार्च में इसी प्रांत के सिबी क्षेत्र में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अगवा कर लिया गया था, जिसमें 26 बंधकों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें 18 सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, किला अब्दुल्लाMon, 19 May 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
बम विस्फोट से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में दो लोगों की मौत; CPEC के पास चार पाक सैनिक भी ढेर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के किला अब्दुल्ला जिले में रविवार शाम को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 11 लोग घायल हो गए। यह धमाका गुलिस्तान इलाके के अब्दुल जब्बार मार्केट के पास हुआ। किला अब्दुल्ला के डिप्टी कमिश्नर रियाज खान ने बताया, “प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोटक सामग्री एक वाहन में रखी गई थी। बम डिस्पोजल स्क्वाड और सुरक्षा बलों को मौके पर बुला लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।” रियाज खान ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद जिले के स्वास्थ्य मुख्यालय में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जहां घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लेवीज बल के रिसालदार गुलाब खान ने जानकारी दी कि “धमाके के बाद आसपास मौजूद लेवीज कर्मियों और आम नागरिकों ने घायलों को बचाया और उन्हें तुरंत इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हेल्थ हेडक्वार्टर चमन भेजा गया।” घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और अधिकारियों ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ जंग दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा की लड़ाई है। जब तक आखिरी आतंकी का खात्मा नहीं हो जाता, यह जंग जारी रहेगी।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि “गुलिस्तान धमाके में शामिल तत्वों को जल्द खत्म किया जाएगा।” बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने भी एक अलग बयान में बताया कि “सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सबूत जुटाए जा रहे हैं। राज्य जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव संसाधन इस्तेमाल कर रहा है।”

ये भी पढ़ें:बलूचिस्तान का हिंगलाज मंदिर क्यों इतना खास, लगता है पाक का सबसे बड़ा हिंदू मेला
ये भी पढ़ें:बलूचिस्तान की आजादी का ऐलान, भारत से मदद मांग बलूच नेता बोले- फैसला सुना दिया
ये भी पढ़ें:बलूचिस्तान की आजादी का समय आ गया, ऑपरेशन सिंदूर को मिला बलूच नेता का समर्थन

बलूचिस्तान की सुरक्षा स्थिति लगातार खराब

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में बलूचिस्तान की सुरक्षा स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। लंबे समय से जारी विद्रोह के तहत सक्रिय आतंकवादी अब पहले से अधिक घातक और सटीक हमले कर रहे हैं। विशेष रूप से प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने अब नई रणनीतियां अपनाई हैं, जिनमें सुरक्षा बलों को सीधे निशाना बनाया जा रहा है।

मार्च में इसी प्रांत के सिबी क्षेत्र में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अगवा कर लिया गया था, जिसमें 26 बंधकों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें 18 सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। इस ऑपरेशन के दौरान पांच और सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। बलूचिस्तान में बढ़ती हिंसा सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

बलूचिस्तान में उग्रवादियों ने जांच चौकी पर किया हमला, चार सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में रणनीतिक रूप से अहम चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) मार्ग पर स्थित एक जांच चौकी पर उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में चार सैनिक मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नकाबपोश बंदूकधारियों ने शनिवार शाम जिले के नाल इलाके में जांच चौकी पर हमला किया और मौके से फरार हो गए। अबतक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों का मानना ​​है कि यह हमला बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा किया गया है।

(इनपुट एजेंसी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।