चाकुलिया: तुलसीबनी शिवराम आश्रम में मां मंगल चंडी पूजा शुरू
चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत स्थित तुलसीबनी शिवराम आश्रम में श्री मां मंगल चंडी की पूजा विधि विधान से मंगलवार से शुरू हुई है। आसपास के गांवों से पुरुष और महिला श्रद्धालु आ रहे हैं। पूजा का समापन...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 20 May 2025 04:20 PM
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अन्तर्गत चालुनिया पंचायत स्थित तुलसीबनी शिवराम आश्रम ( जोड़ाम) में श्री मां मंगल चंडी की पूजा विधि विधान के साथ मंगलवार से शुरू हुई है। पूजा अर्चना के लिए आसपास के गांवों के पुरुष और महिला श्रद्धालु आ रहे हैं। इस पूजा का समापन महीना के अंतिम मंगलवार होगा। पूजा के मौके पर आश्रम के आनंद ब्रह्मचारी, चंचला देवी, मालती देवी, अलका देवी, हेमंती देवी, प्रभाती देवी,डोली देवी,छाया देवी एवं रेखा देवी समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।