pawan kalyan warns Rohingya influx threat for country and employment both seeks action रोहिंग्या घुसपैठियों से देश और रोजगार दोनों पर संकट, पवन कल्याण की चेतावनी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newspawan kalyan warns Rohingya influx threat for country and employment both seeks action

रोहिंग्या घुसपैठियों से देश और रोजगार दोनों पर संकट, पवन कल्याण की चेतावनी

पवन कल्याण ने रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग स्थानीय का हक भी मार रहे हैं और देश की सुरक्षा को भी खतरा हैं। उन्होंने मामले में ऐक्शन की मांग की।

Gaurav Kala एएनआई, विजयवाड़ाTue, 20 May 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
रोहिंग्या घुसपैठियों से देश और रोजगार दोनों पर संकट, पवन कल्याण की चेतावनी

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने मंगलवार को राज्य में रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने इसे न केवल स्थानीय लोगों की रोजगार से बेदखली, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे लोग आधार कार्ड और राशन कार्ड कैसे पा रहे हैं?

पवन कल्याण ने कहा, "2017-18 के बीच मुझे खासकर सुनार समुदाय से कई शिकायतें मिलीं कि बंगाल से लोग आंध्र आकर काम करने लगे हैं। शक है कि इनमें से कई म्यांमार से आए रोहिंग्या हैं। इसके पीछे स्थानीय स्तर पर कोई नेटवर्क काम कर रहा है, जिसकी जांच बेहद जरूरी है। मैंने इस विषय को संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया है।"

लोकल के हक पर कब्जा कर रहे घुसपैठिए

पवन कल्याण ने स्थानीय युवाओं के रोजगार पर चिंता जताते हुए कहा, “तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। जब अपने ही लोगों के लिए पर्याप्त रोजगार नहीं हैं, तब हम अवैध घुसपैठियों को ये अवसर नहीं दे सकते।”

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने पवन कल्याण को गिफ्ट की चॉकलेट, खिलखिलाकर हंस पड़े डिप्टी सीएम
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाले कांग्रेसी नेता भारत छोड़ें : पवन कल्याण

दक्षिण भारत बना सॉफ्ट टारगेट

उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत पहले से सॉफ्ट टारगेट रहा है। "कोयंबटूर और हैदराबाद जैसे शहरों में हम पहले ही धमाके देख चुके हैं। काकीनाडा पोर्ट पर संभावित खतरे की जानकारी मैंने डीजीपी को दी थी। बाद में तेलंगाना और आंध्र पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक संदिग्ध को पकड़ा भी।" पवन कल्याण ने सरकार और प्रशासन से अपील की कि "स्थानीयों की रोजगार प्राथमिकता और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। अवैध घुसपैठ को लेकर निर्णायक और सतर्क रवैया अपनाना जरूरी है।"

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।