पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाले कांग्रेसी नेता भारत छोड़ें : पवन कल्याण
--कहा-सांप्रदायिक हिंसा रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के

अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता पाकिस्तान के साथ हमदर्दी रखते हैं। उन्हें भारत छोड़कर पाकिस्तान में बस जाना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कल्याण ने कहा कि कश्मीर हमारा है। भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करना अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा रोकने के लिए राष्ट्रीय एकता और कड़ी कार्रवाई जरूरी है। देश भारत विरोधी भावनाओं या आतंकवाद का समर्थन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगा।
50 लाख रुपये देने की घोषणा की
कल्याण ने कहा कि पहलगाम हमले ने देश को गहरा आघात पहुंचाया और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। जनसेना पार्टी ने हमले में मारे गए मधुसूदन राव के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। कल्याण ने कहा कि जब वे राव की पत्नी से मिले, तो उन्होंने कहा कि वे कश्मीर गए, क्योंकि यह भारत का है। यह हिंदुओं का एकमात्र देश है। हम और कहां जा सकते हैं?
चंद्र मौली के सिर में 40 गोलियां मारीं
उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि आंध्र प्रदेश के एक अन्य पर्यटक जेएस चंद्र मौली के सिर में 40 गोलियां मारी गईं। उन्होंने कहा कि असुरक्षित सीमाएं, रोहिंग्या घुसपैठ और पिछले हैदराबाद विस्फोट याद दिलाते हैं कि कहीं भी आतंकवाद भारत को प्रभावित करता है और इसका दृढ़ता से मुकाबला किया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।