वीवी पैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया
Shravasti News - श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम और वीवीपैट हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट और वीवी पैट की सुरक्षा...

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम व वीवीपैट हाऊस का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस में रखे बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवी पैट की सतत निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने तथा सीसीटीवी कवरेज के डीवीआर की रिकार्डिंग रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष सपा सर्वजीत यादव, भाजपा से मंजर हसन, बसपा से दिनेश कुमार पासवान, जिला महासचिव कांग्रेस चन्द्रपाल सहित निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।