सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की हुई मौत
कुर्था,एकसंवाददाता। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी सेविका पद पर कार्यरत है तथा मृतक भी जीविका से जुड़ा था और काफी मिलनसार प्रवृत्ति का था।

कुर्था,एकसंवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र के एसएच 69 पर सजीवन दरगाह के समीप मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। बाईक सवार युवक की पहचान कुर्था थानाक्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर गांव निवासी बृजनंदन यादव के 35 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी सेविका पद पर कार्यरत है तथा मृतक भी जीविका से जुड़ा था और काफी मिलनसार प्रवृत्ति का था। स्थानीय लोगों ने बताया कि किंजर की तरफ से कुर्था की ओर आ रहे बाइक सवार को टेम्पु चालक ने लापरवाही पूर्वक कट मारने के चक्कर मे बाईक सवार को ठोकर मार दी। जिसमें बाईक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में स्थानीय ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कुर्था थाना की पुलिस ने दलबल के साथ पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद मृतक के गांव मखदुमपुर में मातम पसरा हुआ है। फोटो- 29 अप्रैल अरवल- 21 कैप्शन- कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में युवक की मौत के बाद जुटे परिजन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।