Police Seize 2 Quintals of Java Mahua and Arrest 7 in Liquor Raids जावा महुआ नष्ट कर जब्त की शराब, सात गिरफ्तार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Seize 2 Quintals of Java Mahua and Arrest 7 in Liquor Raids

जावा महुआ नष्ट कर जब्त की शराब, सात गिरफ्तार

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सात लोग गिरफ्तार किए गए, जिसमें चार शराब मामले के आरोपित हैं। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार की रात तक अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के क्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 29 April 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
जावा महुआ नष्ट कर जब्त की शराब, सात गिरफ्तार

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कांडों में फरार और शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी के क्रम में पुलिसकर्मियों ने करीब पौने दो क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया। इस दौरान 65 लीटर निर्मित शराब भी जप्त की गई। सात लोग गिरफ्तार किए गए, जिसमें चार शराब मामले के आरोपित हैं। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार की रात तक अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के क्रम में ड्रम जरकीनों में बोजा हुआ करीब 170 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। धंधेबाजों ने महुआ शराब बनाने की तैयारी की थी। यह भी जानकारी दी गई है कि पकड़े गए तीन वैसे लोग हैं जो पूर्व से थाने में दर्ज आपराधिक मामले के आरोपित हैं। खबर के अनुसार परस विगहा थाना की पुलिस ने मुश्तिचक गांव के निवासी योगेंद्र यादव, नगर थाने की पुलिस ने कड़ौना के हरपुर निवासी रामचंद्र यादव को गिरफ्तार किया। इन दोनों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज था। एक और की गिरफ्तारी दर्ज कांड के आलोक में की गई है। इसके अलावा शकूराबाद और हुलासगंज थाने की पुलिस ने कसियामा, खजूरबना और कंसुआ गांव से शराब मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।