Revitalization of Narpatia Hospital New Facilities to Benefit Patients अनुमंडलीय अस्पताल में मिलेंगी आवश्यक सुविधाएं, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRevitalization of Narpatia Hospital New Facilities to Benefit Patients

अनुमंडलीय अस्पताल में मिलेंगी आवश्यक सुविधाएं

नरकटियागंज के अनुमंडलीय अस्पताल के जीर्णोद्धार के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने पत्र लिखकर विधायक रश्मि वर्मा के अनुरोध पर कार्रवाई की मांग की। मरीजों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 29 April 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
अनुमंडलीय अस्पताल में मिलेंगी आवश्यक सुविधाएं

नरकटियागंज, हिसं। अनुमंडलीय अस्पताल,नरकटियागंज के भवन के जीर्णोद्धार के साथ ही इस अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आवश्यक सुविधाओं के उपलब्ध होने से यहां के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। मामले में कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव नीरज कुमार ने राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक को पत्र लिखा है। अवर सचिव ने कार्यपालक निदेशक के साथ ही मुख्य महाप्रबंधक परियोजना तथा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,पश्चिम चंपारण को भी पत्र भेज कर सभी आवश्यक सुविधा से अनुमंडलीय अस्पताल को लैस करने का अनुरोध किया है। उन्होंने भेजे गए पत्र में कहा है कि मामले में विधायक रश्मि वर्मा ने ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। गौरतलब है कि विधायक श्रीमती वर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को एक ज्ञापन सौंपा था। इसमें अनुमंडलीय अस्पताल, नरकटियागंज के भवन का जीर्णोद्धार करने के सफाई की सुविधा में बढ़ोतरी करने के साथ ही अतिरिक्त शौचालय के निर्माण की मांग की गई थी। मरीजों के परिजनों के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण कराने, चिकित्सकों के लिए आवासीय परिसर का निर्माण, ब्लड बैंक की स्थापना,अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा यथाशीघ्र उपलब्ध कराने पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।