Rani Chaudhary Accuses Tejashwi Yadav of Misleading Pasi Community पासी समाज के सच्चे हितैषी हैं चिराग पासवान, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRani Chaudhary Accuses Tejashwi Yadav of Misleading Pasi Community

पासी समाज के सच्चे हितैषी हैं चिराग पासवान

जहानाबाद, नगर संवाददाता। उस समय तेजस्वी यादव सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। उस समय इन्होंने क्यों नहीं पासी समाज के लिए कोई कदम उठाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 29 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
पासी समाज के सच्चे हितैषी हैं चिराग पासवान

जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला परिषद अध्यक्ष और लोजपा ( रा ) की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी चौधरी ने तेजस्वी यादव के द्वारा पासी समाज को बरगलाने का आरोप लगाया। रानी चौधरी ने बताया कि जब 2016 में शराबबंदी कानून नीतीश कुमार की सरकार लेकर आई थी इस समय ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। उस समय तेजस्वी यादव सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। उस समय इन्होंने क्यों नहीं पासी समाज के लिए कोई कदम उठाया। जब 2022 में हमारे समाज पर पुलिसिया जुर्म की गई तो हमारे नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में पासी समाज की एक बैठक पटना में बुलाकर सरकार को आगाह किया गया। उन्होंने कहा था कि अगर इसी तरह पुलिसिया जुर्म पासी समाज के लोगों पर होते रहा तो हमारी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। जिसके बाद पासी समाज पर पुलिसिया कार्रवाई में कमी आई और आज हमारा समाज अमन चैन से जी रहा है। फोटो- 29 अप्रैल जेहाना- 20 कैप्शन- शहर स्थित हॉल में मीडिया को जानकारी देते जिप अध्यक्ष सह लोजपा नेत्री रानी कुमारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।