बाइक सवार युवक दुर्घटना में घायल
Barabanki News - रामनगर में दिवली गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से रामनगर सीएचसी भेजा गया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार...

रामनगर। थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग पर दिवली गांव के पास शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। लोगों ने एम्बुलेंस से घायलों को रामनगर सीएचसी भेजा। जहां से डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। इंदिरा नगर लखनऊ के रहने वाले मनीष कुमार (23) अपने दोस्त रोहित (22) के साथ बाइक से मंगलवार को गोंडा जा रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे करीब जब वे रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दिवली के पास पहंुचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गिरकर घायल हो गए। रामनगर पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां चिकित्सक डा. आशीष सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।