NDRF Conducts Extensive Disaster Response Drill in Varanasi आपदा से निपटने का एनडीआरएफ जवानों ने किया अभ्यास , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsNDRF Conducts Extensive Disaster Response Drill in Varanasi

आपदा से निपटने का एनडीआरएफ जवानों ने किया अभ्यास

Varanasi News - वाराणसी में 11 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बचाव कर्मियों ने मंगलवार को एक सघन लामबंदी ड्रिल का अभ्यास किया। 18 टीमों ने बाढ़, भूकंप और जैविक आपदाओं में राहत कार्य के लिए विभिन्न उपकरणों का उपयोग करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 30 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
आपदा से निपटने का एनडीआरएफ जवानों ने किया अभ्यास

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। चौकाघाट स्थित 11 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बचाव कार्मिकों ने मंगलवार को एक सघन लामबंदी ड्रिल का अभ्यास किया। सोनार, स्वचालित लाइफ जैकेट, अंडर वाटर कैमरा, अंडर वाटर खोजी कैमरा, आधुनिक संचार उपकरण , डॉग स्क्वॉड तथा विकिरण रोधी उपकरणों के साथ भाग लिया। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन में इन सभी संसाधनों के कुशल उपयोग को भी परखा।

इस अभ्यास में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ, गोरखपुर तथा भोपाल समेत कुल 18 टीमों ने पूरी तैयारी और दक्षता के साथ प्रतिभाग किया। इस वृहद अभ्यास में विभिन्न प्रकार के आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप तथा जैविक आपदाओं में राहत और बचाव कार्य में दक्ष टीमों ने भाग लिया। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने कहा की इस प्रकार के बड़े अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया की अपनी तैयारियों का मूल्यांकन करना है। इसके साथ ही उनमें संभावित सुधार करने की कोशिश करके आपदा में बचाव की क्षमता में वृद्धि करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।