Street Vendors Avoid Vending Zone Amid Land Mafia Threats in Lal Gopal Ganj भू-माफियाओं के डर से वेंडिंग जोन नहीं जा रहे दुकानदार, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsStreet Vendors Avoid Vending Zone Amid Land Mafia Threats in Lal Gopal Ganj

भू-माफियाओं के डर से वेंडिंग जोन नहीं जा रहे दुकानदार

Gangapar News - लालगोपालगंज में फुटपाथी दुकानदारों ने वेंडिंग जोन में दुकानें नहीं लगाई, जिससे कस्बे में जाम की स्थिति बनी। जानकारी के अनुसार, वेंडिंग जोन की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है, जो दुकानदारों को डराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 30 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
भू-माफियाओं के डर से वेंडिंग जोन नहीं जा रहे दुकानदार

लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आश्वासन देने के बाद भी फुटपाथी दुकानदारों ने मंगलवार को वेंडिंग जोन में दुकान नहीं लगाया ।इस वजह से मंगलवार को भी कस्बे में जाम की स्थिति देखने को मिली ।वेंडिंग जोन में दुकान न लगाने के पीछे जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है ।वह यह है कि वेंडिंग जोन की कीमती जमीन पर कुछ भूमाफिया नजर गड़ाए बैठे हैं ।और परदे के पीछे रहकर दुकानदारों को भयभीत व भड़काने का काम कर रहे हैं। वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित की गई जमीन दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क जेठवारा प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित है। यह जमीन एक तरफ लखनऊ हाईवे को छूती है तो दूसरी तरफ कस्बे से गुजरकर प्रतापगढ़ जाने वाली प्रमुख सड़क है।

सूत्र बताते हैं कि इस भूमि पर भू-माफियाओं की नजर काफी पहले से गड़ी हुई है। इस वजह से सरकारी जमीन पर वेंडिंग जोन बसाए जाने का सपना साकार नहीं हो रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल उर्फ मुनीम जी का कहना है कि वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित की गई जमीन की कीमत करोड़ों में है जिसके कारण इस पर भू-माफियाओं की नजर लगी है। जिनका राजनीतिक कनेक्शन भी है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी पदमजा मिश्रा का कहना है कि आश्वासन देने के बाद भी फुटपाथी दुकानदारों ने मंगलवार को वेंडिंग जोन में दुकानें नहीं लगाया। जबकि वेंडिंग जोन में पेयजल के लिए हैंडपंप व शौचालय की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से करा दिया गया है। हम उप जिलाधिकारी एवं एसीपी सोरांव से मिलकर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।