बीएड पार्ट वन व बीएड पार्ट टू 2025 की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
-2 मई से दो परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2200 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा में लेंगे भाग पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड पार्ट वन और बीएड पार्ट टू 2025 की परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र का नाम पूर्व में ही घोषित कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड पार्ट वन व बीएड पार्ट टू 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बीएड महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। बीएड पार्ट टू 2025 की परीक्षा प्रथम पाली में दो से 12 मई तक होगी। वहीं बीएड पार्ट वन 2025 की परीक्षा द्वितीय पाली में 2 से 16 मई तक आयोजित की जायेगी। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा के आयोजन के निमित्त ऑब्जर्वर की नियुक्ति कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की जायेगी। फिलहाल दोनों परीक्षा केन्द्रों पर विश्वविद्यालय के द्वारा पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है।
-पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी दस बीएड महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं लेंगें परीक्षा में भाग :
-पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी दस बीएड महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं दो परीक्षाकेन्द्र पर परीक्षा में भाग लेंगे। पूर्णिया कॉलेज में डीएस कॉलेज कटिहार, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज , कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिरसा कटिहार,केएसटीटी कॉलेज कदवा कटिहार ,एसएम बीएड कॉलेज कटिहार के बीएड पार्ट टू व बीएड पार्ट वन 2025 के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं दूसरे परीक्षा केंद्र पूर्णिया महिला महाविद्यालय में स्वदेशी बीएड कॉलेज मरंगा पूर्णिया ,एमएफएए बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया,मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधा नगर कसबा पूर्णिया, ,मिल्लिया कनिज फातमा महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया एवं एसआरपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज माधोपाड़ा के बीएड महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों की बीएड पार्ट वन 2025 व बीएड पार्ट टू 2025 की परीक्षा होगी। आंतरिक परीक्षा नहीं देने वाले छात्र छात्राओं का एडमिट कार्ड पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है। बीएड पार्ट टू 2025 के परीक्षार्थियों में गोपाल कुमार, सुमित कुमार , रंजीत कुमार व सोनू कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया है कि शांतिपूर्ण तरीके से बीएड की परीक्षा आयोजित करवाया जाये। सभी परीक्षा केंद्रों पर आब्जर्वर की नियुक्ति की जाए।
-बोले परीक्षा नियंत्रक :
-पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बीएड पार्ट वन और टू के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 2 मई से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा शुरू हो जायेगी। शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा के आयोजन के निमित्त तैयारी पूरी हो चुकी है। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर विश्वविद्यालय की ओर से अभी पर्यवेक्षक की नियुक्ति नहीं की है। कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह से इस संदर्भ में दिशानिर्देश मिलते ही दोनों परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी जायेगी। बीएड पार्ट वन और टू की परीक्षा में दोनों परीक्षा केन्द्र पर लगभग 2200 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।