Smart Meters Installation Progress Review by Executive Engineer in Benipur स्मार्ट मीटर लगाने में तेजी लाएं अधिकारी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSmart Meters Installation Progress Review by Executive Engineer in Benipur

स्मार्ट मीटर लगाने में तेजी लाएं अधिकारी

बेनीपुर में कार्यपालक अभियंता अमोद कुमार ने स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी की समीक्षा की। प्रमंडल क्षेत्र में 333092 उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है, जिसमें 26477 मीटर लगाए जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 30 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर लगाने में तेजी लाएं अधिकारी

बेनीपुर। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेनीपुर कार्यालय में मंगलवार को कार्यपालक अभियंता अमोद कुमार स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी के कार्यों की समीक्षा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिया। आधिकारिक सूत्रों का मुताबिक बैठक में कहा गया कि प्रमंडल क्षेत्र में 333092 उपभोक्ता के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाना है। इसमें कुल 52438 उपभोक्ताओं के विरुद्ध 26477 स्मार्ट मीटर लगाई गई है। बाकी में लगाने का कार्य चलने की बात कही गई। 20762 उपभोक्ता के घर नॉर्मल मीटर से स्मार्ट मीटर परिवर्तित किया गया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मई 2025 तक अधिक से अधिक लोगों के घर स्मार्ट मीटर लगाया जाए तथा खराब मीटर की शिकायत मिलने पर वहां भी स्मार्ट मीटर ही अनिवार्य रूप से लगाया जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी के कर्मी एवं पदाधिकारी के अलावा राजस्व अधिकारी दिव्य प्रकाश मंडल, नमन कुमार आदि उपस्थित थे।

नए विद्युत फिडर से कई गांवों को मिलेगी बिजली

बेनीपुर। आधा दर्जन गांवों को सुलभ तरीके से बिजली उपलब्ध कराने के लिए पीएसएस बहेड़ा में नई फिडर बलनी बनाया गया है। पूर्व में हरिपुर पीएसएस में चल रहा है कंथूडीह फिडर बनाया गया है। 35 किलोमीटर फिडर की लंबाई घटी है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक नए बलनी फिडर में जरिसो, त्रिमुहानी, कल्याणपुर, पतुलाहा, कंथूडीह आदि गांव के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाएगी। नव सृजित फिडर में एक मेगावाट बिजली आपूर्ति की जाएगी। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता ये जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।