सिकंदराराऊ, पुरदिलनगर के कल बाजार बंद रहेंगे
Hathras News - सिकंदराराऊ में व्यापार मंडल, ट्रेड यूनियन और सामाजिक संगठनों की बैठक हुई, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को पूरे बाजार, प्राइवेट स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद रखने का निर्णय लिया...

सिकंदराराऊ। संवाददाता पहलगाम मे कायराना आतंकी हमले के विरोध एवं हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए सभी व्यापार मंडल, ट्रेड यूनियन सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन आदि सभी संभ्रांत नागरिकों व संगठनों की मंगलवार को एक बैठक व्यापार मंडल महामंत्री प्रबीन वार्ष्णेय डौबी के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। जिसमें गुरुवार को सम्पूर्ण सिकन्दराराऊ बाजार, सभी प्राइवेट स्कूल व समस्त कोचिंग सेंटर बन्द रखने पर सहमति बनी जिसमें सभी ने स्वेच्छा से अपनी सहमति दी। वहीं दूसरी और निकटवर्ती कस्बा पुरदिलनगर के बाजार भी आतंकी घटना के विरोध में एक मई को बंद रहेंगे। उक्त जानकारी उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता व महामंत्री बॉबी जाखेटिया ने दी है। बैठक में प्रमुख रूप से गिरीश मोहन गुप्ता, पंकज गुप्ता, संजीव महाजन, प्रबीन वार्ष्णेय, नीरज वैश्य, दाऊदयाल वार्ष्णेय, भानु सक्सेना, पवन वार्ष्णेय , विशाल वार्ष्णेय, सूरज वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, मनोज पंडित, राजेन्द्र मामा, तौहीद कुरैशी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।