भूमि विवाद को लेकर मारपीट
Basti News - बस्ती में मुंडेरवा पुलिस ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट का केस दर्ज किया है। भिटहा निवासी परमात्मा प्रसाद चौधरी ने आरोप लगाया कि विपक्षी उनकी जमीन पर मिट्टी गिराने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट की और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 30 April 2025 04:56 AM

बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। भिटहा निवासी परमात्मा प्रसाद चौधरी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके नेवासे की जमीन पर विपक्षी जबरन मिट्टी गिराने लगे। मना करने पर मारपीट की। बीच-बचाव में आए रामप्रसाद समेत अन्य को मारापीटा और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कबरा निवासी दीनानाथ, संदीप और राजकुमारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।