School Ruaar 2025 Workshop Strengthening Education and Ensuring 100 Enrollment स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम की सफलता को लेकर पथरगामा में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला , Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsSchool Ruaar 2025 Workshop Strengthening Education and Ensuring 100 Enrollment

स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम की सफलता को लेकर पथरगामा में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला

पथरगामा में मंगलवार को स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। बीडीओ नितेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षा को सुदृढ़ करने तथा सभी बच्चों का विद्यालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 30 April 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम की सफलता को लेकर पथरगामा में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला

पथरगामा। मंगलवार को पथरगामा प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नितेश कुमार गौतम ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ नितेश कुमार गौतम,प्रखंड प्रमुख, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ), चिकित्सा प्रभारी,बीपीओ तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के संकल्प को मजबूत बनाना था। बीडीओ श्री गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि "स्कूल रुआर 2025" एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य 5 से 18 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने कार्यक्रम की मुख्य बिंदुओं पर विशेष जोर दिया, जिसमें 5 वर्ष से ऊपर सभी बच्चों का आंगनबाड़ी से प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना। विद्यालय में नामांकित 5 से 18 वर्ष के बच्चों की नियमित उपस्थिति दर्ज करना।

विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना।अप्रवासी, अनामांकित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन कर नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना। पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक नामांकित बच्चों का अगले कक्षाओं में नामांकन सुनिश्चित करना।

सभी बच्चों की उपस्थिति को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर दर्ज करना एवं नियमित अनुश्रवण करना।

नव-नामांकित बच्चों की सतत उपस्थिति सुनिश्चित करना आदि शामिल है।बैठक में पंचायती राज प्रतिनिधियों, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों तथा विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया और औपचारिक रूप से शपथ भी ली कि वे शिक्षा के क्षेत्र में इस महाअभियान को सफल बनाने हेतु हरसंभव योगदान देंगे।

इस बैठक से यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन, पंचायत, शिक्षक और समुदाय मिलकर स्कूल रुआर 2025 को एक जनआंदोलन का रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मौके पर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी पथरगामा दिवाकर साह, एनजी 2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संघ नेता आशुतोष पांडे सहित सभी संकुल साधन सेवी ,प्रखंड साधन सेवी तथा बीआरसी के सभी कर्मी मौजूद थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।