Protest March Marks 50 Days Since Religious Site Relocation in Muzaffarpur जंक्शन पर आक्रोश मार्च, अधिकारियों से बहस, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsProtest March Marks 50 Days Since Religious Site Relocation in Muzaffarpur

जंक्शन पर आक्रोश मार्च, अधिकारियों से बहस

मुजफ्फरपुर में जंक्शन परिसर से धार्मिक स्थल को स्थानांतरित किए जाने के 50 दिन पूरे होने पर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर साहू पोखर मंदिर से आक्रोश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
जंक्शन पर आक्रोश मार्च, अधिकारियों से बहस

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता जंक्शन परिसर से धार्मिक स्थल शिफ्ट किए जाने के 50 दिन पूरा होने पर मंगलवार को काला दिवस मनाते हुए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांह पर काली पट्टी बांधकर आक्रोश मार्च निकाला। साहू पोखर मंदिर से निकला मार्च केदारनाथ रोड, कल्याणी चौक, मोतीझील, स्टेशन रोड, इमलीचट्टी, कंपनीबाग होकर सरैयागंज टावर पर समाप्त हुआ। इस दौरान जंक्शन के महावीर द्वार पर प्रदर्शनकारियों व रेल अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई।

समन्वय समिति के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने धार्मिक स्थल से जुड़ी जमीन के पेपर का हवाला देकर अधिकारियों से जवाब मांगा तो उन्हें आला अफसरों से बात करने को कहा गया। इस पर भड़के प्रदर्शनकारी नारेबाजी करने लगे। फिर थोड़ी देर बाद आगे बढ़ गए। मार्च के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती रही। हर जगह चाक-तचौबंद चौकरी दिखी। समन्वय समिति के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर के नेतृत्व में निकले आक्रोश मार्च में विक्रम सर्राफ, राघवेंद्र राज राघव, अनिल कुमार सिंह, अखिलेश राम, कुंदन कुमार, नीतीश कुमार मिश्रा, जोगेंद्र सिंह जोगी, पवन कुमार, आदित्य कुमार, कुणाल श्रीवास्त, लोकेश सिंह, दिलीप कुमार, विपुल ओझा, सविता कुमारी, अजय सिंह व अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।