Local Villagers Threaten Protest Over Deteriorating Road Condition in Bhargama Block सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड सीमा को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, जिम्मेदार खामोश, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsLocal Villagers Threaten Protest Over Deteriorating Road Condition in Bhargama Block

सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड सीमा को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, जिम्मेदार खामोश

भरगामा प्रखंड की मुख्य पक्की सड़क की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। यह सड़क सुपौल के छातापुर से जुड़ती है और कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय नेताओं ने कहा कि सड़क की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 30 April 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड सीमा को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, जिम्मेदार खामोश

भरगामा प्रखंड को सुपौल के छातापुर से से जोड़ती है यह महत्वपूर्ण सड़क पक्की सड़क का मरम्मतीकरण नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की दी धमकी

भरगामा। निज संवाददाता

भरगामा प्रखंड के जयनगर पश्चिम टोला जाने वाली मुख्य पक्की सड़क मरम्मतीकरण के अभाव में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। यह सड़क सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड सीमा को जोड़ती है जिसके के चलते यह सड़क प्रखंड क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़कों में शामिल है। लेकिन सड़क का मरम्मतीकरण नही होने से बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है। स्थानीय ग्रामीण सह कांग्रेस पार्टी नेता के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद झा, पंसस समीर मिश्रा ने बताया कि यह सड़क घनी आबादी वाले इस क्षेत्र होकर गुजरी है। सड़क कई स्थानों पर टूट जाने के चलते अब खतरनाक रूप ले चुकी है जिससे आवागमन में कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। बताया कि सड़क निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करवाया गया था लेकिन संवेदक द्वारा इसके रखरखाव और मरम्मत की अनदेखी से सड़क कई जगहों पर आधी कट चुकी है। इस कटिंग वाले स्थानों पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों के गुजरने में भारी जोखिम बना हुआ रहता है। खासकर बारिश के दिनों में इस सड़क पर सफर करना जानलेवा साबित हो सकता है। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार झा ने बताया कि यह सड़क छातापुर प्रखंड के जयनगर से सटे कई गांवों के हजारों लोगों की जीवनरेखा है। प्रतिदिन उस इलाके के सैकड़ों लोग इस मार्ग से खरीददारी करने नजदीकी महथावा बाजार के साथ फारबिसगंज आदि शहर आते-जाते हैं। सड़क की दुर्दशा के कारण हर समय आवागमन में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। थोड़ी सी चूक भारी नुकसान का कारण बन सकता है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों और अधिकारियों को कई बार जानकारी दी जा चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे स्थानीय लोगों में रोष पनपने लगा है। कांग्रेस नेता अरविंद झा, समाजसेवी सुमन सिंह, युवा नेता अरविंद झा, रमन सिंह, समीर मिश्रा, बीनू झा, सुरेश सरदार, कलानंद सरदार, लड्डू सरदार, गंगा सरदार, ललित झा आदि ने सड़क प्राधिकरण और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस महत्वपूर्ण सड़क का जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कर उसे दुरुस्त करायी जाय ताकि आमजन को राहत मिल सके। ग्रामीणों ने कहा यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इधर इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने बताया कि सड़क के क्षतिग्रस्त होने की सूचना उन्हें किसी के द्वारा नहीं दी गई है। मामले की जांच करवारकर संबंधित विभाग को सड़क मरम्मतीकरण करने के लिए पत्र लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।