Muzaffarpur ESM Outreach Program Addresses Land Disputes and Pension Issues पूर्व सैनिकों के 100 से अधिक भूमि विवादों का कराया निपटारा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur ESM Outreach Program Addresses Land Disputes and Pension Issues

पूर्व सैनिकों के 100 से अधिक भूमि विवादों का कराया निपटारा

मुजफ्फरपुर में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ने ईएसएम आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पूर्व सैनिकों के 100 से अधिक भूमि विवादों का निपटारा किया गया। मार्च में तीन पूर्व सैनिकों का लाइफ सर्टिफिकेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व सैनिकों के 100 से अधिक भूमि विवादों का कराया निपटारा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुजफ्फरपुर की ओर से मंगलवार को ईएसएम आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में जिले के पूर्व सैनिक शामिल हुए। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर यूके त्रिपाठी ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुजफ्फरपुर के सहयोग से पूर्व सैनिकों के 100 से अधिक भूमि विवादों का निपटारा कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मार्च में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से केंद्रीय कारा में बंद तीन पूर्व सैनिकों का लाइफ सर्टिफिकेट जारी कराया गया। अब उनकी पेंशन सुचारू हो गई है। इस आउटरीच कार्यक्रम में चेकमेट सिक्योरिटी सर्विसेज के प्रतिनिधि ने पूर्व सैनिकों के लिए जामनगर में सुरक्षा गार्ड के लिए भर्ती की जानकारी दी। जिले के नोडल पूर्व सैनिक मनोज कुमार सिंह ने भी अपनी बात रखीं।

मौके पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही, कैप्टन आरडी राय, बीरेंद्र मिश्रा, राम नरेश सिंह, अरविंद कुमार, रामचंद्र चौधरी, परीक्षण चौधरी, सत्येंद्र सिंह, रणविजय कुमार, राणा प्रताप सिंह, उमेश पाण्डेय समेत अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।