Jamui Defeats Munger by 8 Wickets in U19 ODI Trophy Match जमुई ने मुंगेर को रोमांचक मुकाबले में आठ विकेट से हराया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJamui Defeats Munger by 8 Wickets in U19 ODI Trophy Match

जमुई ने मुंगेर को रोमांचक मुकाबले में आठ विकेट से हराया

फोटो है : आज भागलपुर बनाम मुंगेर के बीच होगा मैच सैंडिस कंपाउंड में आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
जमुई ने मुंगेर को रोमांचक मुकाबले में आठ विकेट से हराया

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित पुरुष अंडर-19 वनडे ट्रॉफी (2024-25) में मंगलवार का मुकाबला मुंगेर बनाम जमुई के बीच हुआ। यह मैच 25-25 ओवरों का खेला गया। मैच में जमुई ने मुंगेर को रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। यह जानकारी भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जमुई के तौफीक को दिया गया। बुधवार को भागलपुर बनाम मुंगेर के बीच खेला जाएगा। मैच सुबह 7.00 बजे शुरू होगा। जमुई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम 23.3 ओवरों में कुल 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। बल्लेबाजी में मुंगेर की ओर से दिव्यांशु आनंद ने एवं अनमोल ने 18 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में जमुई की ओर से सचिन भारद्वाज एवं अरमान ने तीन-तीन विकेट और सुमित ने दो विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई की टीम की टीम ने 15.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। जमुई की ओर से बल्लेबाजी में तौफीक ने 81 रन और मोहित शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया। मुंगेर की ओर से गेंदबाजी में रजनीश एवं श्वेताब ने एक-एक विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के तनवीर आलम (अररिया) और राघव ठाकुर (पूर्णिया) थे। स्कोरर की भूमिका मे बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे।

यह आयोजन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंगिका जोन अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ. आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के संयोजक मामू, कोषाध्यक्ष डॉ. जयशंकर ठाकुर, सचिव मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।