टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने की दी गई जानकारी
भागलपुर में यूनिसेफ के सहयोग से पीसीआई ने चार प्रखंडों के 10-10 गांवों का चयन किया है। प्रशिक्षण खरीक प्रखंड में हुआ, जिसमें आशा एवं एनम को टीकाकरण कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी के लिए प्रशिक्षित...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता यूनिसेफ के सहयोग से पीसीआई द्वारा चार प्रखंडों में 10-10 गांवों का चयन किया गया है। इसमें नवगछिया, खरीक जगदीशपुर एवं सुल्तानगंज है। सभी एनम आशा एवं आशा फैसिलिटी का प्रशिक्षण खरीक प्रखंड में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार की अध्यक्षता में की गई। यूनिसेफ एसएमसी अमित कुमार एवं पीसीआई जिला समन्वयक आनंद कुमार द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया कि कैसे टीकाकरण कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। शिवानी कुमारी ने बताया कि घर-घर भ्रमण कर आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा समाज को यह संदेश देना है कि टीकाकरण 12 जानलेवा एवं गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।