अहरौला में छात्रों ने निकाला शांति मार्च, दी श्रद्धांजलि
Azamgarh News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में अहरौला में छात्रों ने शांति मार्च निकाला। उन्होंने शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। बरदह क्षेत्र में भी लोगों ने जुलूस निकाला और पाकिस्तान का पुतला...

अहरौला/बरदह। हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में अहरौला में मंगलवार को छात्रों ने शांति मार्च निकाला। इसके बाद उन्होंने शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, इस आतंकी घटना के विरोध में बरदह क्षेत्र में लोगों ने जुलूस निकाला और पाकिस्तान का पुतला फूंका। अहरौला क्षेत्र के परगासपुर स्थित रघुवंश ज्ञानोदय प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल के छात्रों ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के विरोध में शांति मार्च निकाला। विद्यालय परिसर से निकला शांति मार्च पकड़ी चौराहे से होते हुए मतलूपुर, अहरौला बाजार होते हुए परगासपुर विद्यालय पहुंचा। जहां छात्रों के साथ उपस्थित लोगों ने शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्रबंधक राहुल रघुवंशी ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में कायराना वारदात को अंजाम देकर भारत की अखंडता और शांति को भंग कर अशांति फैलाने का कार्य किया है। आज पूरी दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ भारत देश के साथ खड़ा है। शांति मार्च का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ने किया। बरदह प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय कस्बे के चौक में अपना पूर्वांचल महासंघ, समृद्ध पूर्वांचल, खुशहाल पूर्वांचल पार्टी के जिला प्रभारी शिवानंद सिंह की अध्यक्षता में पहलगाम में हुए आतंकी घटना के विरोध में मंगलवार को विरोध जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखीं तख्तियां हाथों में लेकर पूरे बाजार का भ्रमण किया। बरदह चौक पहुंचकर पाकित्सान का पुतला फूंका। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मार्टीनगंज को सौंपा। विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रभारी डॉ. रमाकांत राय, आकाश तिवारी, देवेंद्र उर्फ पप्पू तिवारी, अनिल जायसवाल, संतोष पटेल, रामविलास राय आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।