Nutritional Campaign Launched to Combat Malnutrition with Oyster Mushroom Farming Initiative मशरूम की खेती के लिए किसानों को लोन देगी बैंक, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNutritional Campaign Launched to Combat Malnutrition with Oyster Mushroom Farming Initiative

मशरूम की खेती के लिए किसानों को लोन देगी बैंक

Rampur News - जिला सहकारी बैंक में समीक्षा बैठक के दौरान उप आयुक्त वीर विक्रम सिंह ने कुपोषण की समस्या के समाधान के लिए पोषण अभियान शुरू किया। क्योरार बी-पैक्स और कृषक एफपीओ ने मिलकर आयस्टर मशरूम की खेती का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 30 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
मशरूम की खेती के लिए किसानों को लोन देगी बैंक

जिला सहकारी बैंक में हुई समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए उप आयुक्त एवं उप निबंधक वीर विक्रम सिंह ने कुपोषण की समस्या से निजात पाने के लिए पोषण अभियान की शुरूआत की। जिसके अंतर्गत लेकर क्योरार बी-पैक्स द्वारा कृषक एफपीओ के सहयोग से जिले में आयस्टर मशरूम की खेती का संयुक्त प्रयास किया जा रहा है। बी-पैक्स क्योरार को एक माह के लाभ की धनराशि 19,500 रूपये का चेक प्रदान किया गया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक डॉ. गणेश गुप्ता ने कहा कि जनपद में मशरूम की खेती कम खर्च में हो जाती है और फसल तैयार होने में भी कम समय लगता है, जिससे किसानों को कम खर्च में अच्छी उपज प्राप्त होती है और आय में भी वृद्धि हो जाती है। साथ ही यह भी बताया गया कि मशरूम पोषण का सस्ता श्रोत है और इस फसल को लम्बी अवधि के लिए रख सकते है। मशरूम का उपयोग सूप, आटे के साथ, दाल, सब्जी, शेक में हो सकता है। इस दौरान सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीप्रकाश त्रिपाठी, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।