नर्सिंग होम की छात्राओं को दिया गया मेडिकल टूल किट
Jaunpur News - जौनपुर में ठाकुरवाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने मेडिकल नर्सिंग के छात्रों के लिए मेडिकल किट और प्रमाणपत्र वितरण किया। इस कार्यक्रम में उद्योग निदेशालय और जिला उद्योग केंद्र का सहयोग रहा। मुख्य अतिथि...

जौनपुर, संवाददाता। सामाजिक संस्था ठाकुरवाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में मंगलवार को मेडिकल नर्सिंग के छात्र, छात्राओं में मेडिकल किट और प्रमाणपत्र वितरण का आयोजन किया गया। इसमें उद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश कानपुर यूपिकॉन एवं जिला उद्योग तथा उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के सहयोग से अनुसूचित जाति, जनजाति सब प्लान योजना के तहत चार माह का तकनीकी प्रशिक्षण (मेडिकल नर्सिंग) प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शामिल रहे। मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मंडल उमेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संदीप कुमार उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र यूपिकॉन कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मंडल उमेश कुमार सिंह ने स्वरोजगार के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार ने विभाग द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह, डॉ.अजय तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।