Dispute Over Goat Leads to Injuries in Jamui Village दो पक्षों के बीच हुए मारपीट, आधा दर्जन घायल, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsDispute Over Goat Leads to Injuries in Jamui Village

दो पक्षों के बीच हुए मारपीट, आधा दर्जन घायल

दो पक्षों के बीच हुए मारपीट, आधा दर्जन घायल दो पक्षों के बीच हुए मारपीट, आधा दर्जन घायलदो पक्षों के बीच हुए मारपीट, आधा दर्जन घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 30 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों के बीच हुए मारपीट, आधा दर्जन घायल

जमुई । निज संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के मनियड्डा गांव में मंगलवार को खेत में बकरी घुस जाने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में एक पक्ष से दो तथा दूसरे पक्ष से चार सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। परिजन द्वारा सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक पक्ष से घायलों में मनियड्डा गांव निवासी संजय कुमार सिंह तथा उनका पुत्र अभय कुमार सिंह शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से गौतम तांती, कंचन देवी, बेबी देवी तथा उषा देवी शामिल हैं। पहले पक्ष से घायल संजय कुमार सिंह ने बताया कि मेरे मुंग के खेत में गौतम तांती का बकरी घुस गया और फसल चरने लगा। इस बात की शिकायत करने जब गौतम तांती के घर पर गया तो गौतम कुमार, राजेश कुमार, मिथुन कुमार, मीना देवी सहित अन्य लोगों ने ईंट पत्थर और लाठी-डंडा से हमला कर दिया जिससे हम लोग घायल हो गये। जबकि दूसरे पक्षों के लोगों ने बताया कि संजय कुमार सिंह के खेत में उसका बकरी गया भी नहीं था लेकिन बेवजह घर में घुसकर गाली-गलौज करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। दोनों पक्ष द्वारा घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गयी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।