Fire Destroys Hut 1 5 Lakh Worth of Goods Lost in Khodlapur झोपड़ी में आग लगने से डेढ़ लाख रूपये का सामान जलकर नष्ट, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFire Destroys Hut 1 5 Lakh Worth of Goods Lost in Khodlapur

झोपड़ी में आग लगने से डेढ़ लाख रूपये का सामान जलकर नष्ट

Rampur News - खौदलपुर में एक झोपड़ी में आग लगने से 65 हजार रुपये की नकदी और घरेलू सामान सहित डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार ने रात को झोपड़ी के बाहर सोया था, जबकि बेटी अंदर सो रही थी। आग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 30 April 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
झोपड़ी में आग लगने से डेढ़ लाख रूपये का सामान जलकर नष्ट

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग की वजह से 65 हजार रुपये की नगदी और घरेलू सामान सहित डेढ़ लाख रूपये की सामान जलकर नष्ट हो गया। नगर से सटे गांव खौदलपुर निवासी फिरासत अली उर्फ नन्हे मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। पीड़ित के अनुसार बीते सोमवार की रात वह परिवार के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहा था। जबकि झोपड़ी के अंदर पति की मौत के बाद मायके में इद्दत कर रही बेटी सानिया सो रही थी। बताया जाता कि मध्यरात्रि एक बजे झोपड़ी में अचानक आग लग गई। साथ ही तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की उठती लपटों को देख अंदर सो रही बेटी जाग गई और वह आनन-फानन में बाहर निकली और परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया। आग को देख परिवार ने चीख-पुकार मच गई। बाद में आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों की मदद से आग को जैसे-तैसे बुझा दिया। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि झोपड़ी में रखी 65 हजार रुपये की नकदी, अनाज, कीमती कपड़े, चारपाई समेत डेढ़ लाख रुपये का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। मामले से राजस्व प्रशासन को अवगत कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। हालांकि इस हादसे से कोई हताहत नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।