Tragic Death of Hafiz Ejaz in Saudi Arabia Road Accident ढकिया चमन के युवक की सऊदी अरब में मौत , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Death of Hafiz Ejaz in Saudi Arabia Road Accident

ढकिया चमन के युवक की सऊदी अरब में मौत

Amroha News - अमरोहा। इमामत करने सऊदी अरब गए डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन निवासी 22 वर्षीय हाफिज एजाज पुत्र याकूब अली की वहां सड़क हादसे में मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 30 April 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
ढकिया चमन के युवक की सऊदी अरब में मौत

इमामत करने सऊदी अरब गए डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन निवासी 22 वर्षीय हाफिज एजाज पुत्र याकूब अली की वहां सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने सरकार से शव को जल्द वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है। बताया जाता है कि किसान याकूब अली के परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ा बेटा इरशाद अली दो साल से सऊदी अरब के रियाद में नौकरी करता है जबकि चौथे नंबर का बेटा हाफिज एजाज बीते आठ महीने पहले इमामत करने सऊदी अरब गया था। वहां उसे इमामत नहीं मिली तो पानी के टैंकर पर चालक के पद पर नौकरी शुरू कर दी। परिजनों के मुताबिक बीती 26 अप्रैल की शाम पानी लेकर जाते समय अचानक अनियंत्रित टैंकर पहाड़ी से 160 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में हाफिज एजाज की मौके पर मौत हो गई। जानकारी पर परिवार में शोक व्याप्त हो गया। गमजदा परिजनों ने स्थानीय जिला प्रशासन के साथ ही केंद्र सरकार से मृतक हाफिज एजाज के शव को जल्द वतन वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है। इस बावत ग्राम प्रधान पति जियाउल हक ने बताया कि हाफिज एजाज के शव को भारत लाने के लिए सरकार से मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।