बाइक से गिरकर दो बालक जख्मी
चाईबासा के बड़ा खुंटा गांव के 15 वर्षीय सिकुर बारी और 12 वर्षीय सुख मोहन बानसिंह बाइक से गिरकर जख्मी हो गए। दोनों बाइक पर सवार होकर पुराना चाईबासा से लौट रहे थे, जब छोटा खुंटा के पास अचानक गिर गए।...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 30 April 2025 06:09 AM

चाईबासा। बाइक से गिरकर मुफस्सिल अंतर्गत बड़ा खुंटा गांव निवासी 15 वर्षीय सिकुर बारी और 12 वर्षीय सुख मोहन बानसिंह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह दोनों एक बाइक पर सवार होकर पुराना चाईबासा से गांव बड़ा खुंटा लौट रहा था। रास्ते में छोटा खुंटा के पास अचानक बाइक समेत दोनों गिर गया, जिससे सिकुर का बाय पर टूट गया है। दोनों को घटनास्थल से उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।