Uttar Pradesh Minority Development Corporation Issues Warning to Beneficiaries Over Loan Defaults टर्मलोन योजना के लाभार्थियों को विभाग ने दी चेतावनी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsUttar Pradesh Minority Development Corporation Issues Warning to Beneficiaries Over Loan Defaults

टर्मलोन योजना के लाभार्थियों को विभाग ने दी चेतावनी

Gorakhpur News - गोरखपुर में, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम ने 2020 और 2021 में 24 लाभार्थियों को स्वरोजगार योजनाओं के तहत टर्मलोन प्रदान किया। कुछ लाभार्थी नियमित किश्तें जमा कर रहे हैं, जबकि अन्य ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 30 April 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
टर्मलोन योजना के लाभार्थियों को विभाग ने दी चेतावनी

गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड, लखनऊ द्वारा वर्ष 2020 एवं 2021 में अल्पसंख्यक समुदाय के 24 लाभार्थियों को फर्नीचर, गारमेंट्स, साइबर कैफे, बकरी पालन, फूड बैंक आदि स्वरोजगार योजनाओं के तहत टर्मलोन प्रदान किया गया था। योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को तीन माह पर किश्त जमा करनी है। कुछ लाभार्थियों जैसे रिचर्ड विक्टर, जकी अहमद आदि द्वारा नियमित किश्त जमा की जा रही है, जबकि ताबिश अजीज, शबा खान व मो. राशिद द्वारा किश्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर विभाग द्वारा सभी लाभार्थियों को घर-घर नोटिस चस्पा कर सूचना दी जा रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने सभी 24 लाभार्थियों को चेतावनी दी है कि किश्त तत्काल जमा करें, अन्यथा आरसी जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।