father killed son when he said about second marriage in bihar aurangabad दूसरी शादी करना चाहता था बेटा, बाप ने मार डाला; पिता गिरफ्तार और मां फरार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfather killed son when he said about second marriage in bihar aurangabad

दूसरी शादी करना चाहता था बेटा, बाप ने मार डाला; पिता गिरफ्तार और मां फरार

परिजनों ने दावा किया था कि शमशाद का अपने भाई के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके दौरान हाथापाई में वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शमशाद बाहर काम करता था और घर आया हुआ था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, अंबा, औरंगाबादWed, 30 April 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
दूसरी शादी करना चाहता था बेटा, बाप ने मार डाला; पिता गिरफ्तार और मां फरार

बिहार में पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया है। औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सैदपुर नौघड़ा गांव में पुत्र की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मां फरार बताई जा रही है। पिछले वर्ष मई महीने में गांव के शमशाद अंसारी (40 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनके चेहरे पर जख्म के निशान पाए गए थे।

परिजनों ने दावा किया था कि शमशाद का अपने भाई के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके दौरान हाथापाई में वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शमशाद बाहर काम करता था और घर आया हुआ था। उसका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था और वह दूसरी शादी करना चाहता था, जिसका परिवार विरोध कर रहा था।

ये भी पढ़ें:बिहार में चीनी मिल के बॉयलर में गिरकर मजदूर की मौत
ये भी पढ़ें:जासूसी के आरोप में पंजाब में पकड़ाया बिहारी युवक, पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग

शमशाद की मौत के मामले में उसके पिता नेशार अंसारी ने कुटुंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि शमशाद की मौत मां, पिता और अन्य परिजनों की पिटाई से हुई थी। जांच में मृतक के माता-पिता सहित अन्य परिजन आरोपी पाए गए।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता नेशार अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस पदाधिकारी प्रशांत त्रिवेदी ने की है। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि फरार मां और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

ये भी पढ़ें:आईएएस संजीव हंस के खिलाफ रिश्वत का एक और मामला, ED को दोस्त विपुल बंसल ने बताया
ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के गैंग में बेटा, राजस्थान पुलिस को भी पेपर लीक मास्टरमाइंड की तलाश