दूसरी शादी करना चाहता था बेटा, बाप ने मार डाला; पिता गिरफ्तार और मां फरार
परिजनों ने दावा किया था कि शमशाद का अपने भाई के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके दौरान हाथापाई में वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शमशाद बाहर काम करता था और घर आया हुआ था।

बिहार में पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया है। औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सैदपुर नौघड़ा गांव में पुत्र की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मां फरार बताई जा रही है। पिछले वर्ष मई महीने में गांव के शमशाद अंसारी (40 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनके चेहरे पर जख्म के निशान पाए गए थे।
परिजनों ने दावा किया था कि शमशाद का अपने भाई के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके दौरान हाथापाई में वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शमशाद बाहर काम करता था और घर आया हुआ था। उसका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था और वह दूसरी शादी करना चाहता था, जिसका परिवार विरोध कर रहा था।
शमशाद की मौत के मामले में उसके पिता नेशार अंसारी ने कुटुंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि शमशाद की मौत मां, पिता और अन्य परिजनों की पिटाई से हुई थी। जांच में मृतक के माता-पिता सहित अन्य परिजन आरोपी पाए गए।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता नेशार अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस पदाधिकारी प्रशांत त्रिवेदी ने की है। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि फरार मां और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।