Rohit Sharma on Shikhar Dhawan Mera to Yaar hai heera shayari Hitman says Wo Kahin se to Padh ke aaya hoga शिखर धवन ने ऑन एयर रोहित शर्मा के लिए बोली थी ये शायरी, हिटमैन बोले- कहीं से तो पढ़ के आया होगा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma on Shikhar Dhawan Mera to Yaar hai heera shayari Hitman says Wo Kahin se to Padh ke aaya hoga

शिखर धवन ने ऑन एयर रोहित शर्मा के लिए बोली थी ये शायरी, हिटमैन बोले- कहीं से तो पढ़ के आया होगा

शिखर धवन ने ऑन एयर रोहित शर्मा के लिए एक शायरी बोली थी, जो उनके जिगरी यार यानी हिटमैन रोहित शर्मा को पसंद आई, लेकिन रोहित ने कहा कि वह कहीं से तो पढ़ के आया होगा। दोनों लंबे समय तक साथ खेले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
शिखर धवन ने ऑन एयर रोहित शर्मा के लिए बोली थी ये शायरी, हिटमैन बोले- कहीं से तो पढ़ के आया होगा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शिखर धवन को अपना बेस्ट पार्टनर बताया, लेकिन उनकी टांग खिंचाई भी हिटमैन ने कर दी। दरअसल, शिखर धवन इस समय कमेंट्री कर रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा अभी भी एक्टिव क्रिकेटर हैं। दोनों लंबे समय तक साथ में खेले हैं और ओपनिंग की जिम्मेदारी करीब एक दशक तक दोनों ने संभाली। अब शिखर धवन कमेंट्री करते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को देखते हुए अपने जिगरी यार की तारीफ में उन्होंने एक शायरी सुनाई, जिसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा है कि वह कहीं से तो इसे पढ़कर आया होगा।

वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार ने रोहित शर्मा का उनके बर्थडे पर इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने शिखर धवन की उस शायरी के बारे में पूछा, जिसमें शिखर धवन ने कहा था- किसी के कान में हीरा, किसी के नाक में हीरा, मुझे उससे क्या लेना देना, क्योंकि मेरा तो यार है हीरा। इस पर रोहित शर्मा ने कहा, "वह कहीं से तो पढ़ के आया होगा। यह बड़ा अच्छा है। हां मैंने ये सुना मुझे किसी ने बताया यह कि शिखर ने ऐसे बोला। मैंने बोला अच्छा क्या बात है भाई, लेकिन देखो शिखर और मेरा अलग रिलेशनशिप है।"

ये भी पढ़ें:बर्थडे स्पेशल: हिटमैन रोहित शर्मा के ये वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटे नहीं टूटेंगे

रोहित शर्मा ने आगे कहा, "हम दोनों एकदूसरे को अंडर 19 के दिनों से जानते हैं। जब वो अंडर19 वर्ल्ड कप खेल के आए थे मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। भारतीय टीम शायद फाइनल में हार गई थी, लेकिन शिखर ने अच्छी बैटिंग की थी पूरे टूर्नामेंट में और मैंने तभी पहली बार शिखर धवन को देखा था बैटिंग करते हुए तब उनका एकदम अजीब सा स्टांस था, कुछ अलग सा कुछ बड़ा फनी सा। मैंने उनको पहली बार बैटिंग करते हुए देखा था तो मैं उनका फैन बन गया था।"

उस टूर्नामेंट के बाद रोहित और शिखर की मुलाकात एक एमसीए के टूर्नामेंट में हुई थी, जिसमें रोहित ने उनसे बोला था कि यार भाई मैं तेरा बैटिंग का फैन हूं और तेरी पर्सनालिटी का फैन हूं। वहां से फिर हमारी दोस्ती बनी। वह ओपनर था, तब मैं नीचे खेलता था और उसके बाद हमने इंडिया ए टूर किया साथ में ऑस्ट्रेलिया, फिर अबू धाबी गए बहुत से टूर किए। हमने इंडिया के लिए बात में बहुत कुछ अचीव किया।" रोहित शर्मा ने शिखर धवन को अपना बेस्ट पार्टनर बताया।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 के 5 सबसे लंबे SIX, एक तो गिरा था पिच से 107 मीटर दूर; ये हैं LIST में

उन्होंने कहा, "मेरे लिए बेस्ट पार्टनर था वह, क्योंकि जिस तरीके से वह बैटिंग करता था शुरू में आके अपने शॉट्स खेलना वह बड़े-बड़े शॉट्स नहीं खेलते था, लेकिन उनकी जो टाइमिंग थी, वह गजब थी। उनका गेम पूरा टाइमिंग का था, वह नीचे से चौके मारते थे, जो अभी शुभमन गिल करता है और मैं तभी काफी टाइम लेके खेलता था आराम आराम से...मेरा काम शिखर ने बहुत आसान कर दिया था।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |